Home » भू-अभिलेख » राजस्थान भू अभिलेख जमाबंदी की नकल यहाँ देखिये

राजस्थान भू अभिलेख जमाबंदी की नकल यहाँ देखिये

अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी भूलेख खाता खसरा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे जमाबंदी की नक़ल online देख सकते है। jamabandi nakal online देखने के लिए rajasthan सरकार ने apnakhata नाम से वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा कोई भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा अपना खाता ( राजस्थान भू अभिलेख ) निकाल सकता है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि राजस्थान भू अभिलेख जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन कैसे निकाले ?

rajasthan-khata-nakal-online

अपना खाता वेब पोर्टल से श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझनू, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, पाली, अजमेर, टोंक, करौली, धौलपुर, जालोर, भीलवाडा, बूंदी, सवाई, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बांरा, प्रतापगढ़ के साथ अन्य जिलों की जमाबन्दी नक़ल निकाल सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Apna Khata Rajasthan Jamabandi की Nakal Online कैसे निकाले ?

इसके लिए सबसे पहले यहाँ से apnakhata.raj.nic.in पर जाइये। उसके बाद अपना खाता वेब पोर्टल ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले जिस जिले की जमाबंदी नक़ल देखना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

rajasthan-khata-nakal-online

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों की मैप आएगा। यहाँ भी स्क्रीनशॉट की तरह अपना तहसील सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-khata-nakal-online

अब उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम की सूची आएगा। अपना खाता नक़ल देखने के लिए स्क्रीनशॉट की तरह यहाँ अपना ग्राम चुने –

rajasthan-khata-nakal-online

अपना खाता नक़ल देखने के लिए तीन विकल्प आएंगे। खाता से, पत्थर मुरब्बा किला से और नाम से। खाता नंबर से खाता नक़ल के लिए खाता से ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। उसके बाद अपना खाता नंबर सेलेक्ट कीजिये। फिर स्क्रीनशॉट की तरह नक़ल प्राप्त करें विकल्प में जाइये –

rajasthan-khata-nakal-online

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए खाता नंबर की जमाबंदी प्रतिलिपि ओपन हो जायेगा। इसमें पूरी डिटेल मिलेगा जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आपको दिखाई दे रहा है –

rajasthan-khata-nakal-online

अगर अपने नाम से जमाबंदी की नक़ल निकालना चाहते हो तो स्क्रीनशॉट की तरह नाम से विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर निर्धारित बॉक्स में अपना नाम लिखें और ढूढें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –

rajasthan-khata-nakal-online

इस तरह आप बहुत आसानी से अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन निकाल सकते है। जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन निकालने की जानकारी इस पोस्ट में आसान तरीके से बताया है, फिर भी आपको इसमें किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

भूलेख संबंधी ये जानकारी भी पढ़िये

» भू अभिलेख नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ यहाँ देखिये

» भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश खाता संख्या की नक़ल यहाँ देखें

अपना खाता वेब पोर्टल से राजस्थान भू अभिलेख जमाबंदी की नकल ऑनलाइन कैसे देखे इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी में पाने के लिए गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें