Home » वोटर कार्ड » मतदाता सूची छत्तीसगढ़ यहाँ देखिए 2023

मतदाता सूची छत्तीसगढ़ यहाँ देखिए 2023

अगर आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है तो आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। तभी आप चुनाव में मतदान कर सकेंगे। अगर आप जानना चाहते है कि छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो बहुत आसानी से घर बैठे पता कर सकते है। मतदाता सूचि में अपना नाम देखने के लिए online voter list download कर सकते है।

इस पोस्ट में इसी की जानकारी देने वाले है। तो चलिए जानते है कि cg voter list download करके उसमें अपना नाम कैसे देखे ? इसके साथ ही आप अपना नाम, पिता/पति का नाम, लिंग चेक करने के अलावा मतदाता पहचान पत्र संख्या क्या है ये भी निकाल सकेंगे।

cg-voter-list-download

Chhattisgarh voter list online download करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ से आप बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव ,नारायणपुर, सुकमा, बिलासपुर, जाँजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगाँव, बलौदाबाजार, भाठापारा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर जिले की मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते है।

Chhattisgarh Voter List Online Download कैसे करे ?

सबसे पहले यहाँ से election.cg.nic.in/voterlist पर जाना है। इसके बाद कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छ. ग. का आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगा। सबसे पहले जिला सेलेक्ट कीजिये जहाँ का voter list निकालना चाहते है। उसके बाद विधान सभा सेलेक्ट कीजिये। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह मतदान केंद्र की सूची देखें के ऑप्शन पर जाइये –

cg-voter-list-download

इसके बाद सेलेक्ट किये हुए विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की सूची आ जायेगा। यहाँ मतदान केंद्र क्रमांक और नाम रहेगा। voter list download करने के लिए सबसे पहले स्क्रीनशॉट की तरह दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें। उसके बाद अपने मतदान केंद्र के सामने डाउनलोड ऑप्शन पर जाइये –

cg-voter-list-download

जैसे ही डाउनलोड को सेलेक्ट करेंगे, आपके मतदान केंद्र की मतदाता सूची डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके पूरी डिटेल चेक कर सकते है।

cg-voter-list-download

इस तरह हम घर बैठे online cg voter list download करके अपना नाम देख सकते है। साथ ही मतदाता सूचि में कोई त्रुटि हो उसे भी चेक कर सकते है।

इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ मतदाता सूची ऑनलाइन कैसे निकाले ? इसकी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताया है। अगर वोटर लिस्ट डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मतदाता सूची डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलिए। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हमारी मातृ भाषा हिंदी में पाने के लिए गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें