आधार कार्ड कैसे निकाले (डाउनलोड) ऑनलाइन 2020 : आधार कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है। ऐसे में आधार कार्ड अब ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आप कही भी रहे, इसकी जरुरत पड़ने पर UIADI की वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। जो सभी जगह मान्य है। बस हमें आधार कार्ड निकालना आना चाहिए।
अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो इस पोस्ट में आपको बहुत आसान तरीके से स्टेप by स्टेप बतायेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन अपना आधार कार्ड कैसे निकाले ? How To Download Aadhaar Card In Hindi ?
ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो विकल्प है। पहला आधार नंबर से और दूसरा एनरोलमेंट Id से। आपका आधार कार्ड खो गया होगा लेकिन आधार नंबर मालूम है तो आप पहले तरीके से आधार डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपने अभी अभी आवेदन किया है और आपके पास सिर्फ आधार पंजीयन की रसीद बस है, तो आप enrolment id से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। चलिए हम दोनों तरीके से आधार कार्ड निकालना बताते है।
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यहाँ से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। अब वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ aadhaar enrolment सेक्शन में Download Aadhaar के विकल्प में जाना है –
अब एक New विंडो ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले Aadhaar के सामने गोल सर्किल को सेलेक्ट कीजिये। अब अपना आधार नंबर, पूरा नाम, पिन कोड भरे। सेक्युरिटी कोड जैसे image में दिया रहेगा वैसा भर दें। इसके बाद Get One Time Password पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 1 पूरा हुआ। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। अपने मोबाइल में SMS box ओपन कीजिये और 6 अंक का OTP कोड देखकर स्टेप 2 में दिए गए निर्धारित स्थान पर भरें। अब Validate & Download के विकल्प पर क्लिक कीजिये। इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते है।
अब OTP वेरीफाई होने के बाद आपका आधार कार्ड pdf फाइल में डाउनलोड हो जायेगा। अब इसे ओपन कीजिये। ओपन करने पर आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा। पासवर्ड है आपका नाम का प्रथम चार अक्षर (अंग्रेजी के बड़े अक्षर में) और आपके जन्मदिन का वर्ष।
जैसे – किसी राहुल शर्मा का आधार कार्ड है और उसका जन्मतिथि 20-10-1985 है, तो पासवर्ड कुछ इस तरह होगा – RAHU1985
पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए आप भी का प्रथम चार अक्षर और जन्म का वर्ष को निर्धारित बॉक्स भरे और Submit कर दीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –
पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद ई aadhaar card ओपन हो जायेगा। इसे आप प्रिंट करा सकते है। इस तरह आप समझ गए होंगे कि आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
Enrolment ID से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
अभी-अभी आपने पंजीयन कराया है या आपके पास आधार नंबर नहीं है तो एनरोलमेंट नंबर से भी ई आधार कार्ड निकालना आसान है। इसकी जानकारी पिछले पोस्ट में पहले ही बता चूका हूँ। कृपया यहाँ से उस पोस्ट को पढ़ सकते है, अगर किसी तरह की परेशानी आये तो हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक बता सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने बताया कि आधार नंबर से और एनरोलमेंट Id से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे। अगर इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे।
Aadhaar Card कैसे निकाले ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें। ताकि अन्य लोगों को भी ई आधार कार्ड निकालना आ जाये। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। धन्यवाद !
Nice
Mohd. Sahid. Khan