Home » भू-अभिलेख » बिहार भूमि – भूलेख अपना खाता जिलावार यहाँ चेक करें? | Bihar Land Record 2021

बिहार भूमि – भूलेख अपना खाता जिलावार यहाँ चेक करें? | Bihar Land Record 2021

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Check In hindi :- बिहार राज्य में निवास करने वाले लोगो को अपनी जमीन सम्बंधित भूलेख खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए राज्य के नागरिकों को स्वराज विभाग में जाना पड़ता है जिससे कारण राज्य के नागरिको को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

राज्य के लोगो की इसी समस्या को देखते हुए बिहार राज्य सरकार ने भूलेख खसरा खतौनी प्राप्त करने की सेवा को ऑनलाइन मोड पर कर दिया है। ताकि राज्य के लोग जब चाहे तब अपनी जमीन का रिकार्ड घर बैठे कुछ ही देर में प्राप्त सकते हैं।

बिहार राज्य के जो भी नागरिक भूलेख नकल अथवा खसरा खतौनी को ऑनलाइन चेक करना या निकलना चाहते है वह आज की इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज हम आप इस आर्टिकल में Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Check Process in Hindi के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी क्या है? | What is Bihar Bhulekh Khasara Khatauni

Bihar Land Record 2021

यह एक बहुत ही जरूरी सरकारी मान्यता प्राप्त दस्तावेज होता है। इसमे हमारी जमीन का पूरा ब्यौरा दिया होता है। जो आपको आपकी जमीन या भूमि के मालिकाना हक से सम्बंधित होता है। इसलिए आपको समय समय पर अपनी जमीन की निगरानी करने के लिए अपनी जमीन का भूलेख खसरा खतौनी नकल निकलते रहना चाहिए।

क्योंकि आज के समय मे बहुत से ऐसे लोग है जो आपकी जमीन के कागजों का हेर फेर करके आपकी भूमि को आसानी से हथिया हतिया सकते हैं। यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आप जमीन के का रिकॉर्ड ऑनलाइन निकलना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस पोस्ट में विस्‍तार से बताते हैं, कि बिहार राज्‍य में निवास करने वाले लोग अपनी मौजूद जमीन का Bihar Bhulekh Khasara Khatauni निकाल कर कैसे अपना मालिकाना हक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इसके बाद यदि कोई भी व्यक्ति आपकी जमीन या भूमि पर गलत तरीके से कर लेता है तो आप भूलेख खसरा खतौनी की मदद से कोर्ट में जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ केश कर सकते हैं।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल के उद्देश्य

बिहार सरकार ने राज्य के लोगो की सुविधा के लिए बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। क्योंकि इससे पहले राज्य के लोगो को अपनी जमीन का रिकार्ड प्राप्त करने के लिए बिहार राज्य के स्वराज विभाग में पटवारी या लेखपाल के पास बार – बार जाना पड़ता है।

और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने और राज्य के नागरिकों को सुविधा देने के लिए बिहार सरकार इस सुविधा के लिए ऑनलाइन किया है। अब बिहार राज्य के नागरिक घर बैठे बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल निकल सकते हैं।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल के लाभ | Benefits of Bihar Land Mutation Online

इस सुविधा के ऑनलाइन होने से अब राज्य के लोगों को राजस्‍व विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे। पहले बिहार राज्य के लोगो भूलेख खसरा खतौनी दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए राजस्‍व विभाग में जाना पड़ता था।

जिस कारण लोगों को पटवारी / लेखपाल आदि को पैसे देने पड़ते थे। लेकिन इस सेवा के ऑनलाइन होने से आप अपनी जमीन की निगरानी होती रहती है तथा कोई गड़बड़ी पाये जाने पर समय रहते सुधार करने के लिए राजस्‍व विभाग में अर्जी भी दे सकते हैं।

Bihar Bhulekh खसरा खतौनी नकल Online कैसे Check करें?

बिहार राज्य के जो भी इछुक नागरिक अपनी जमीन का भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन निकलना चाहते हैं। तो आप नीचे बातये गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी जमीन का रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

  • ऑनलाइन भूलेख खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर क्लिक करें।
  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपकी स्क्रीन पर बिहार के राजस्‍व भूलेख के होम पेज पर खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Checking Process का पूरा नक्‍शा दिखाई देगा।

Bihar Land Record 2021

  • इस नक्शे में आपको राज्‍य के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे। आपको अपने जिले को पर क्लिक करना होगा।

Bihar Land Record 2021

  • इसके बाद आपके सामने आपके जिले का नक्‍शा ओपन हो जाएगा। इसमे आपको जिले से संबंधित सभी तहसीलें के नामों की लिस्ट नजर आएगी।
  • आपको जिस तहसील में मौजूद भूमि का Online Record चेक करना है। उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको कुछ जानकारी fill करनी होगी।
  • साथ ही आपको अपना Bihar Bhulekh Khasara Khatauni चेक करने के लिये कई विकल्‍प मिलेंगें।
  • इसके बाद आपके सामने बैनपुर से संबंधित सभी गांव की लिस्‍ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में अब आपको खाताधारी के नाम पर क्लिक करना होगा।

Bihar Land Record 2021

  • इस लिस्‍ट में आपको रैयतधारी का नाम, पिता का नाम, खाता संख्‍या, खेसरा संख्‍या अधिकार अभिलेख का डाटा दिखाई देगा।
  • अब आप यहां आपको अपना नाम खोज कर अधिकार अभिलेख वाले हिस्‍से में Details देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप अपने नाम से संबंधित बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल के मूल हिस्‍से पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आप यहाँ अपनी जमीन से संबंधित पूरा भूलेख व खसरा खतौनी नकल का पूरा विवरण आपके सामने खुलकर आ जायेगा।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni का मतलब क्‍या है?

भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है भू- जिसका अर्थ भूमि होता है तथा लेख का मतलब कागज पर लिखा हुआ विवरण, जिस कागज पर जमीन की पूरी Details लिख कर दी की जाती है उसे Bhulekh Khasara Khatauni नकल कहा जाता है।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni  कौन सा विभाग प्रदान करता है?

बिहार राज्य के Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar

निष्कर्ष-

इस प्रकार आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बिहार भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकल सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी इस पोस्ट में दी जाने वाली जानकारी काफी पसंद आयी होगी अगर आपके मन में बिहार भूलेख खसरा खतौनी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें