अगर आपका खाता किसी बैंक में है तो आपको उस बैंक खाते पर चेक जरुर मिली होगी, क्या आप जानते है कि चेक से बैंक खाते में पैसे कैसे भेजे जाते है। अगर आप यह सभी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको चेक क्या होता है और यह कैसे काम करता है और आप चेक की मदद से पैसे कैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे देना चाहते है तो चेक सबसे आसान और सुरक्षित तरीका होता है क्योंकि यह चेक का पूरा प्रोसेस ऑफलाइन होता है जिसके कारण इसमें किसी तरह का कोई खतरा नही होता है जबकि ऑनलाइन पैसे भेजने में कभी कभी transaction pending में चला जाता है जिसके कारण हमको कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Cheque क्या होती है? । What is Cheque
Cheque बैंक द्वारा अपने कस्टमर को दिया जाने वाला एक लेटर होता है जिसके माध्यम से खाता धारक बैंक को बताता है कि उसके बैंक खाते में से चेक पर लिखी गयी धनराशि को उस व्यक्ति को दे दी जाये जिसके नाम पर यह चेक जारी किया गया है।
चेक के माध्यम से आप कितनी भी धनराशि को किसी अन्य को भेज सकते है और इसके लिए आपको ना तो बैंक जाने की जरूरत पड़ती ही और ना ही ऑनलाइन कोई transaction करना पड़ता है। चेक के द्वारा कई लोगो के समय की भी काफी बचत होती है और साथ ही इसकी मदद से आप काफी नकद रुपये भी बैंक से निकाल सकते है।
Cheque कैसे जारी की जाती है? । How Cheque has issued
जब आप किसी व्यक्ति के नाम पर कोई चेक जारी करते है तो उसमे आपको उस धनराशि को अंको और शब्दों दोनों में लिखना होता है और साथ ही आपको चेक के पीछे अपने signature करने भी जरुरी होते है जिससे बैंक के अधिकारी को यह पता चल सके कि वह चेक उसी खाता धारक द्वारा जारी की गयी है जिसके नाम की यह चेक है।
Cheque के द्वारा आप बैंक से सीधे नकद पैसे भी प्राप्त कर सकते है और साथ ही अगर आप चाहे तो अपने किसी अन्य बैंक खाते में भी उन पैसों को जमा करवा सकते है। अब आप चेक से सम्बंधित कई जानकारी के बारे में जान गये होगें, अब हम आपको चेक के पैसे बैंक में ट्रांसफर करने में बतायेगे।
चेक के पैसे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें? । How to Transfer Money from Cheque
अगर आप Cheque के पैसे बैंक खाते में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको जारी की गयी Cheque के साथ उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक में आपका खाता है। अपनी बैंक में जाने के बाद आपको पैसे जमा करने वाली रसीद लेनी होगी और उस रसीद में पूछी जाने वाली जानकारी को भरना होगा जैसे आपका नाम, आपका खाता संख्या, दिनांक, बैंक की शाखा का नाम आदि भरना होगा।
इसके बाद आपको उस रसीद के साथ अपनी उस चेक को लगाना होगा और बैंक कैशियर के पास जमा करनी होगी। एक बैंक कैशियर बैंक का वह कर्मचारी होता है जो बैंक से पैसे निकलने वाले ग्राहकों को पैसे देता है। अपनी चेक बैंक कैशियर के पास जमा करने के बाद बैंक का कैशियर आपको चेक जमा करने की रशीद देगा और आपको घर चले आना है। बैंक में अपनी चेक जमा करने के 2 से 7 दिनों के अन्दर चेक के सभी रुपये आपके बन खाते में जमा हो जायेगे।
Cheque के पैसे बैंक में भेजने के फायदे । benefits of Cheque
चेक से पैसे बैंक में भेजमें के कई फायदे होते है जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
- Cheque के माध्यम से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजना या फिर नकदी निकलना ऑनलाइन माध्यम के मुकाबले कड़ी सुरक्षित होता है।
- ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने के दौरान कई बार हमारा transaction pending में चला जाता है और हमारे पैसे हमें 2 से 7 दिन में वापस मिलते है जबकि इस प्रोसेस में ऐसा होने का कोई खतरा नही होता है।
- चेक के माध्यम से भेजा हुआ पैसा उसी व्यक्ति को मिलता है जिसके लिए वह चेक जारी की गयी है जबकि ऑनलाइन transaction करने के दौरान खाता संख्या गलत हो जाने से हमारे रुपये गलत बैंक खाते में जाने का डर बना रहता है।
- चेक द्वारा अपने बैंक खाते में पैसे जमा करनानकदी जमा करने से काफी ज्यादा आसान होता है और साथ ही हमारे समय की भी काफी बचत होती है।
निष्कर्ष
आज हुमनेआपको अपने इस आर्टिकल में आपके साथ किसी बैंक के चेक से रुपये ट्रांसफर कैसे करें? । How to Transfer money via Cheque से जुडी सभी जानकरी शेयर की आशा करता हूँ की आपको दी जानकरी उपयोगी साबित हुई होगी।
लेकिन अगर आपको दी गयी जानकरी समझ नही आयी हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे। बल्कि अगर आपको दी गयी जानकरी उपयोगी रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।