Home » आधार कार्ड » Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे :-Hello आज की पोस्ट में ऑनलाइन Driving लाइसेंस कैसे बनाये के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी जानेंगे So अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। और उसके लिए आप खुद से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो या आज की पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है। पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े.।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है कि किसी भी वहां वाहन जैसे कार,बस, ट्रक, motorcycle आदि को को चलाने के लिए एक Driving Licence की जरूरत है। Driving लाइसेंस से पता चलता है कि की व्यक्ति वहां चलाने के लिए योग्य हो चुका है। और वह वाहन चला सकता है। अगर आपके पास driving लाइसेंस नहीं है तो आप वाहन नही चला सकते है। अगर आप वाहन चलाते है तो वह कानून अपराध है। अगर आप पकड़े गए तो आपको इसका जुर्माना देना होगा।सन 1988 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के वाहन नही चला सकता है। अब ये सब पड़ने के बाद मन सवाल उठता है कि आखिर Driving License कैसे बनाये। या इसके लिए Online आवेदन कैसे करे तो यह सब जानने के लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पड़े।

Driving License Online कैसे करे? | How to do Driving License Online

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे

driving License भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला वह प्रमाण पत्र है जो वाहन चलाते समय आपके पास होना अनिवार्य है। Like अगर आपके पास कोई मोटर साईकल है और आप उसे किसी हाइवे पर चलाते है। तो उसके लिए आपके पास driving लाइसेंस होना जरूरी है। वही अगर आपके पास अगर गाड़ी चलाते समय आपका driving लाइसेंस नहीं है।

और आप इस स्थिति में यातायात पुलिस से पकड़े जाते है। तो आपको इसके लिए चलाना के रूप में कुछ पैसे के रूप में देने होते है। तो इसलिए अगर आपके पास गाड़ी है और आओ उसे चलाते है तो driving license ज़रूर बनवा ले। लेकिन अब मन मे सवाल आता है कि इसे कैसे बनवाते है। हमे इसके लिए क्या करना होगा। या फिर इसके लिए हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए। तो अगर ये सब सवाल आपके मन मे है तो आपको अब इसकी चिंता की जरूरत नही है। नीचे आपको driving license के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है।

Driving Licence यहां ऑनलाइन करे? | Driving License Online Here

Driving Licence बनाना काफी आसान है। डिजिटल दुनिया को देखते हुए भारत सरकार ने इसे काफी आसान कर दिया है। इसके लिए गवरमनेंट ने एक वेबसाइट पोर्टल बनाकर तैयार किया है जहां से आसानी से घर बैठकर फ़ोन या लैपटॉप में इंटरनेट की मदद Driving license ऑनलाइन किया जा सकता है। जिसकी पूरी Step By Step पूरी जानकारी नीचे दी गयी है। आप उसे follow करके आसानी से Driving License के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो चलिए जानते है-

Driving License के लिए जरूरी Documents

ID Proof के लिए आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते है –

  • Aadhar Card
  • Ration card
  • Voter id
  • identity card
  • Passport

Address Proof के लिए

  • Bank passbook
  • electricity bill
  • Telephone bill
  • Passport
  • Ration card
  • Driving License ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट राज्य मंत्रालय मार्ग पर जाना है। आप यह से क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते है- parivahan.gov.in
  • यहां आपके सामने एक पेज Form ओपन होगा। जहाँ आपको अपना State Select करना है.
  • State Select के आप आपको यहाँ आपको License Service पर क्लिक करना है.

  • Next यहां आपको Apply बटन के साथ New Learner License पर क्लिक करना है जैसा की आप स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है.
  • अब यहाँ आपको License बनाते समय क्या करना होगा उसकी कुछ जानकरी सामने आएगी। इसे पढ़कर आपको Continue पर क्लिक कर देना है.

  • Now यहाँ आपके सामने एक Application फॉर्म आएगा जहाँ आपको जहां पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी को आपको सही सही भरना होगा। जैसा कि आप नीचे देख सकते है।
  1. Application Form Detail 

  • Adhar Card: यहां आपको अपने आधार कार्ड के नंबर का डालना है।
  • Select State: जहां तो रहते है राज्य का यहां से चुन लेना।
  • Select RTO: यहां आपके स्टेट की RTO लिस्ट आएगी। जिसे आपको सेलेक्ट कर लेना है।
  • Date Of Birth: यहां कंडिटेड की जन्म तिथि डाले।
  • Application name: यहां व्यक्ति का पूरा नाम भरे।
  • Relation: यहां आपको Father/Husband में से एक का विकल्प चुनकर उसका नाम डाले।
  • Gender: Gender Select करे।
  • Mobile Number: यहां अपना मोबाइल नंबर Enter करे।
  • Age: यहां अपनी आयु भरे।
  • Birth Place: अपने जन्मस्थान का पता लिखे
  • Country Of Birth: इसमें India लिखे।
  • Citizenship Status By: अगर आपका जन्म भारत में हुआ है तो Birth का विकल्प Select करे।
  • Blood Group: अपना Blood Group लिखे
  • Email Address: अपना Email Address लिखे।
  • State: State select करे
  • District: अपनी district को select करे
  • Flat Number: इसमें flat number लिखे
  • Flat/House name: अगर है तो लिखे नहीं तो इसको खाली छोड़ दे
  • House number: अपना मकान number लिखे
  • Street: अपने street (क्षेत्र) का name लिखे।
  • Locality: आपके घर के पास की locality लिखे
  • Village/Town/City: आपके गाँव या शहर का name लिखे |
  • Taluka/Mandal: आपके यहाँ कौन सी Taluka/Mandal लगती है वो लिखे |
  • Pin code: Pin code लिखे |
  • Duration of Stay At This Address: आप इस address पर कब से रह रहे है वो लिखे और फिर continue पर click करे.
  • Next यहाँ आपको अपने वाहन Details देनी होगी।
  • अब Final आपको आपने Documents को upload कर देना है.
  • यहाँ आपको Confirm MSG मिलेगा की अपने सारे Documents लगा दिए है. आप चेक करके Final Submit बटन पर क्लिक कर दे.
  • यहाँ आपको एक Application Number मिल जायेगा। जिसे आप अपने लाइसेंस की जानकारी पा सकते है.

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की हमारी पोस्ट में Driving License Online कैसे करे की जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपको पोस्ट में कुछ समझ नही आया हो या फिर Driving License ऑनलाइन करने में कोई भी समस्या हो तो हमे comment करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी सहायता करेगी।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें