EWS certificate कैसे बनाये? :- (how to make EWS certificate) :- नमस्कार जैसा कि आप सभी जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आय दिन देश के नागरिको के लिए तरह तरह की योजनाओं को लागू करते रहते है। आज हम आपके लिए इस लेख के जरिये ये बताने की कोशिश करेंगे की EWS certificate क्या है, और आप EWS certificate को कैसे बना सकते हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि बहुत समय पहले से ही सामान्य लोगो की आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था को लागू करने की मांग की जा रही थी।
जिसको केंद्र सरकार ने लागू कर दिया है। अब देश मे sc, st और obc के नागरिकों के साथ ही सामान्य वर्ग के नागरिक भी आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे। जिसके लिए केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के नागरिकों को आरक्षण प्रदान करने के लिए कुछ नियम व कानून तय किये है। जिसका पालन करने वाले नागरिक ही इस आरक्षण का व्यवस्था का लाभ उठा सकते है। आरक्षण व्यवस्था के अंतर्गत सामान्य नागरिको को केवल आधार पर ही आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा। ऐसे सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है और वह सामान्य वर्ग के नागरिक है। उन्हें 10% आरक्षण प्रदान किया जायेगा।
EWS Certificate क्या है? – (What is the EWS Certificate)
EWS Certificate बनाने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि EWS certificate क्या है। EWS certificate का पूरा नाम Economically Weaker Sections है। अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग नागरिको के लिए सरकार द्वारा EWS certificate जारी किया जाएगा। यह एक प्रकार income certificate के जैसे ही होता है। जो आर्थिक स्थिति को दर्शाता है।
सरकार द्वारा यह certificate जारी का उद्देश्य हाल में ही मोदी सरकार द्वारा सामान्य जाति के कमजोर वर्ग के नागरिकों को आरक्षण का लाभ दिलाना है। जैसे कि आप जानते है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर नौकरिया निकलती रहती है। जिसमे sc, st, तथा obc का कोटा निर्धारित रहता है। अब सामान्य वर्ग के नागरिकों को भी 10% कोटा निर्धारित रहेगा। और सामान्य वर्ग कर नागरिकों को भी आर्थिक आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा। सामान्य वर्ग के नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है और आर्थिक आरक्षण का लाभ उठाना चाहते है। तो आपको EWS certificate बनवाना होगा।
EWS certificate कैसे बनाये – How to create EWS certificate
आरक्षण का लाभ पाने के लिये सामान्य वर्ग कर नागरिकों को यह साबित करना होगा कि वह सच मे आर्थिक रूप से कमजोर है और उन्हें आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाना चाहिए। सरकार ने सामान्य वर्ग के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की पात्रता को जांचने और उन्हें लाभ प्रदान करने के लिये EWS certificate जारी करने की व्यवस्था की गई है।
EWS certificate के माध्यम से सभी पात्र नागरिक आरक्षण व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकते है। EWS certificate बनबाने के लिये आपको क्या करना होगा और आपको EWS Certificate बनबाने के लिये आपको कौन कौन से dacuments की आवश्यकता होगी। यह अब जानने के लिये आप हमारे आज के इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े। यहां पर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
EWS certificate बनवाने के लिये परिवार की कुल वार्षिक आय ₹800000 से कम होनी चाहिए। ₹800000 में परिवार के सभी कामगार लोगो की आय जोड़ी जायगी। इसके साथ ही परिवार के सभी आय के स्रोत जैसे- खेती, नौकरी , मकान का किराया, व्यपार आदि सब इसी में जोड़ा जायगा।
परिवार के किस सदस्य की आय को जोड़ा जायगा
जैसा कि सरकार द्वारा पहले ही स्पष्ट शव्दों में कह दिया कि पूरे परिवार की आय ₹800000 से कम होनी चाहिए। तभी ऐसे परिवारों को आरक्षण का व्यवस्था का लाभ प्रदान किया जायेगा। लेकिन अब भी हो सकता है कि बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा कि आखिर परिवारों के कौन कौन से सदस्यों की आय इसमें जोड़ी जायगी। ₹800000 में जिन जिन सदस्यो की आय जोड़ी जायगी वो इस प्रकार है।
आपकी खुद की आय आपके माता-पिता की आय आपके भाई बहन की आय जो अविवाहित हो।पति-पत्नी की आय बच्चों की आय जो अविवाहित हो।
एक ऐसा सवाल जो प्रत्येक नागरिक के दिमाग मे जरूर आता होगा कि क्या कोई व्यक्ति ऐसा भी है जो EWS certificate नही बनवा सकता है। जी हाँ ऐसे भी कुछ नागरिक है जो ews certificate नही बनवा सकता है- ऐसे नागरिक जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हो।ऐसे नागरिक जिनका घर 1000 स्क्वायर फुट से ज्यादा में बना हो।
- EWS certificate बनवाने के लिए आपके पास EWS certificate एप्पलीकेशन फॉर्म की आवश्यकता होगी।
- आवेदन करने वाकई आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- EWS certificate बनवाने वाले आवेदक को card income certificateहोना चाहिए।
- इसके साथ ही आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- और साथ ही आपको अपने बैंक का statment भी देना होगा।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा EWS certificate बनाने की अभी कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया शरू नही की गई है। इसलिये अभी सिर्फ आप offline EWS certificate आवेदन किया जा सकता है। और बनवाया जा सकता है। EWS certificate बनाने के लिये आपको तहसील में- जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर/ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर / तहसीलदार से/ उप विभागीय अधिकारी/ वह क्षेत्र जहाँ उम्मीदवार हो या आपका परिवार मुख्य रूप से रहता है वहा के आप जिला अधिकारी से बनवाया जा सकता है।
EWS Certificate Form कैसे Download करें?
EWS certificate बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए आपको EWS Certificate form की आवश्यकता होगी। EWS Certificate form आप किसी शॉप से भी खरीद सकतें हैं। साथ ही आप ऑफिस से भी निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर सकतें हैं।
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख के माध्यम से आपके साथ EWS certificate कैसे बनाये? हिंदी में पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की तथा उससे जुड़े अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। हम आशा करते है, कि लेख में दी गयी जानकारी आपको पसन्द आयी होगी तथा महत्वपूर्ण साबित हुयी होगी। अगर अभी आपके में लेख में दिये गए विषय से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है. हमारी टीम द्वारा आपके सवाल का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश की जायेगी।