मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें :- हेलो दोस्तों जैसा की सभी जानते है कि आज की दुनिया को इंटरनेट का युग कहाँ जाने लगा है। क्योंकि अब किसी भी व्यक्ति का काम बिना इंटरनेट के पूरा नही हो सकता है हर काम मे कही ना कही इंटरनेट का उपयोग ज़रूर मिल ही जाता है। जैसे-जैसे इंटरनेट आगे बढ़ रहा है बैसे – बैसे लोगो के कामों को आसान करने के एप्लीकेशन, वेबसाइट आदि बनाई जा रही है।
सभी जानते है कि जब से भारत मे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिला है तब से ऑनलाइन पेमेंट करना, मनी ट्रांसफर करने काफी आसान हो गया है। ऐसे कई एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति।कही भी किसी के लिए घर बैठे मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकता है।लेकिन अभी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें मोबाइल से पैसे।कैसे ट्रांसफर करे इसके बारे में अधिक जानकारी नही है इसलिए आज इस पोस्ट को लेकर आयें है जिसमे हम मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर (How To Transfer Money From Mobile) करे इसके बारे में स्टेप By स्टेप डिटेल में जानेंगे। तो चलिये दोस्तों जानते है-
How To Transfer Money From Mobile In Hindi
सभी जानते है और इसमे कोई शक भी नही है की जब हमें अपने बैंक खाते में पैसे डालने होते है, निकालना होते है, या फिर किसी के पास पैसे ट्रांसफर करने होते है तो हमें बैंक में जाकर एक फॉर्म भरने के साथ-साथ घंटो लंबी लाइन में लगना होता है। तब जाकर कही हमारा काम हो पाता था। लेकिन दोस्तों आज जमाना बदल गया अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए घर से दूर बैंक में जाकर घंटो लाइन में लगने की जरूरत नही है क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाते में से किसी के भी दूसरे बैंक खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
वो भी बिल्कुल फ्री में और एक सेक्युरेली तरीके से। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे कि पहले मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के ज्यादा तरीके नही थे लेकिन आज आज UPI System, Mobile Wallet जैसे कई तरीके जिनकी मदद से कोई भी फ्री में कही भी अपने मोबाइल से एक क्लिक के साथ पैसे ट्रांसफर कर सकता है चलिये कब कैसे कर सकते है और किस ऍप्लिकेक्शन की मदद से कर सकता है इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानते है-
मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How To Transfer Money From Mobile In Hindi)
फ्रेंड्स बैसे तो कई सारे ऐसे Apps है जिनकी मदद से आप।मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते है लेकिन यहाँ हम आपको Phonepe एप्लीकेशन के।बारे बताएँगे। जिसका इस्तेमाल आज मोबाइल से Money ट्रांसफर करने के लिए सबसे ज्यादा।किया जा रहा है क्योंकि Phonpe Apps से से पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान है simple इस ऍप्लिक्शन को डाउनलोड करके यहां आपको अपना बैंक खाता, मोबाइल नंबर आदि जोड़ना होता है फिर simple एक क्लिक के साथ कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है तो चलिये अब इसके बारे में स्टेप by step स्क्रीन शॉर्ट के साथ जानते है ताकि आपको मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कैसे करे इसके बारे में सही से सब डिटेल समझ में आ सके तो चलिये जानते है-
मोबाइल से Money Transfer करने के लिए जरूरी चीज़े
मोबाइल से Money ट्रांसफर करने काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ Recruitment होना बेहद जरूरी है तभी आप मोबाइल से मनी ट्रांसफर कर सकते है आपके पास मोबाइल से Money ट्रांसफर करने के लिए क्या -क्या होना चाहिए इसके लिए आप नीचे पड़ सकते है-
- बैंक खाता
- बैंक से लिंक मोबाइल नंबर
- डेबिट कार्ड
- जीमेल खाता
- मोबाइल में Money ट्रांसफर अप्प
मोबाइल से Money Transfer कैसे करे (How To Transfer Money From Mobile step By Step Full Guide )
मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Money ट्रांसफर App डाउनलोड करना होगा और उसे अपने नंबर और बैंक खाते से जोड़ना होगा उसके बाद आप आसानी स्व मोबाइल से किसी के लिए पैसे ट्रांसफर कर सकते है। हमने नीचे phonepe Money ट्रांसफर App के बारे मे बताया जिसे डाउनलोड करके आप आसानी से Money ट्रांसफर कर सकते है तो चलिये नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करते है-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में नीचे दिए गए Phonepe App को डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड करने की बाद इसे आप अपने नंबर और अपना नाम एंटर करके नंबर पर गए ओटीपी के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन कर ले जैसे कि आप स्क्रीन शॉर्ट में देख सकते है।
- Next यहां आपको अपना UPI पिन सेट कर लेना है।
- Now यहां आपको अपनी बैंक को सर्च करके बैंक को ऐड कर लेना है।
- बैंक एकाउंट जोड़ने और UPI सेट करने के बाद आप आसानी से Phonepe से मनी ट्रांसफर कर सकते है।
मोबाइल में Phonepe से किसी के लिए Money कैसे ट्रांसफर करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Phonepe को ओपन करना है और यहां आपको To Contact Option पर क्लिक कर देना है।
- To Contact Option पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन जैसे Contact, UPI ID, Bank Account निकल कर आ जाएंगे
- Now अब आप जिस तरीके से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले मतलब की यदि आप UPI से करना चाहते है तो UPI को सेलेक्ट करे या फिर बैंक बैंक एकाउंट में करना चाहते है तो बैंक अकॉउंट को सेलेक्ट करे। लेकिन यहां हमने Phonepay नंबर पर Money ट्रांसफर करने के लिए बताया है लेकिन जिस तरीके से चाहे उससे कर सकते है।
- अगर Phonepe नंबर पर किसी money ट्रांसफर करना चाहते है तो कांटेक्ट पर क्लिक करे।
- Now यहां आपको उस नंबर नंबर एंटर करना है और बाद में यहां आपको जितना Amount ट्रांसफर करने है उतना यहां भर दे और send पर क्लिक कर दे। जैसे के आप नीचे स्क्रीन शॉर्ट में देख सकते है।
- सभी डिटेल भरने और Send पर क्लीक करने के बाद आपको UPI पिन डाल देना।
- UPI पिन डालते ही आपकी मनी ट्रांसफर हो चुकी है जैसा की आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है.
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से मोबाइल से किसी के लिए Money ट्रांसफर कर सकते है।
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आप UPI, Bank Account में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो सिंपल आपको Contact वाले ऑप्शन की जगह UPI ID, या Bank Account को सेलेक्ट करके उसकी डिटेल भर देना है। और सिंपल ऊपर दिए प्रोसेस को फॉलो करके पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How To Transfer Money From Mobile In Hindi) के बारे में स्टेप by स्टेप जाना।
आशा करता हूँ कि आपको आज की हमारी पोस्ट में दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी और आपके लिए Useful रही होगी।