Home » आधार कार्ड » इनकम टैक्स कैसे बचाएं? | हिंदी में जानकारी

इनकम टैक्स कैसे बचाएं? | हिंदी में जानकारी

आज के समय में अधिक इनकम टैक्स का भुगतान करना लोगों के बीच सबब का विषय बना हुआ है। इसलिए बहुत से लोग टेक्स का भुगतान करने करने से कतराते है, इन्हीं समस्या का निवारण निकलाते हुए।

हमारे द्वारा इस लेख को तैयार किया गया हैं, जिसमें हम उन सभी तरीकों के बताएंगे। जिनके उपयोग कर आप कानून तरीके से इनकम टैक्स बचा सकते है। इसके अगर आप भारतीय नागरिक हैं तथा इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं।

तो हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा इसलिए देखो नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ें तो चलिए Income Tax बचत करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है –

इनकम टैक्स क्या है? | What is income tax

इनकम टैक्स कैसे बचाएं

भारतीय नागरिकों के आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत जिनकी आय 2.5 लाख वार्षिक से अधिक है तो उन्हें आयकर टैक्स (Income Tax) का भुगतान करना होता है लेकिम हाल ही में जारी किये भारत सरकार द्वारा जारी किए गये बजट के अनुसार इस सीमा का बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।

यानि अगर व्यक्ति का आय 5 लाख कम या पांच लाख है तो उसे किसी भी Income Tax का भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन आज के समय में 5 लाख से अधिक आय अर्जित करना लोगों के सामान्य बात हो गयी है। जिससे लोगों का बहुत सा पैसा Income Tax को भरने में चला जाता है, तो अगर आप भी उन लोगों में शामिल है।

तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। क्योंकि हम आपको इस लेख में उन सभी सभी कानून तरीकों को बताएंगे जिनको फॉलो करके आप अधिक इनकम टैक्स का भुगतान करने की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है –

इनकम टैक्स बचाने के तरीके | Ways to save income tax

वैसे वैसे तो इनकम टैक्स को बचाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको कुछ मुख्य तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जो कि निम्न है –

टैक्स मुफ़्त आय –

1. प्रोविडेंट फंड (PPF) – पी. पी. एफ. पूर्ण तरीके से टैक्स मुफ्त होता है, इसलिए आप अपना पैसा प्रोविडेंट फंड के रूप में कंपनी द्वारा कटवा सकते है इसके साथ ही जो पैसा कंपनी द्वारा PPF के रूप में बैंक में जमा किया जाएगा। उस पर बैंक को भी किसी टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन याद रहे कि आप प्रोविडेंट फंड अपनी सैलरी का केवल 12% की धनराशि को जमा करवा सकते है।

2. बचत खाते पर ब्याज – अगर आपके किसी भी बैंक में बचत खाता है तो आपको बता दें कि बचत खाते के ब्याज पर भी आपको किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है लेकिन 10,000 रुपये से ज्यादा के ब्याज पर आपको कर का भुगतान करना पड़ सकता है।

3. जीवन बीमा – जीवन बीमा से मिली राशि या उसमें जमा की गई राशि पर भी आपको किसी भी प्रकार के कर का भुगतान नहीं करना होता है।

4.विरासत मिली संपत्ति – आपके पुरानी संपत्ति है यानि आपको कोई भी संपत्ति जैसे – जेवरात, नगद, जमीन आदि विरासत में मिली है तो आपको इस पर किसी भी इनकम टैक्स को नहीं देना होता है।

5.कृषि संबधित आय – अगर भारत के नागरिक है तो कहीं – कहीं कृषि से जरूर संबंध रखते होंगे। क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा यहां अधिकतर लोग कृषि से संबंध रखते है तो आपको बता दें कि कृषि से हुई आय पर आपको किसी भी कर का भुगतान नहीं करना होता है।

6. बिजनेस मीटिंग के खर्च – यदि आप बिजनेस मैन है तो आपको बता दें कि अगर आप कोई व्यावसायिक मीटिंग करते है तो यदि आप अपने ग्राहकों, क्लाइंटों आदि पर खाने – पीने का खर्च करते है तो इस खर्चे पर आपको किसी भी कर का भुगतान नहीं करना होता है।

इनकम टैक्स बचत के अन्य तरीके | Other ways to save income tax

वैसे तो हम आपको इनकम टैक्स बचत करने के कुछ तरीकों के बारे में ऊपर बता चुके हैं लेकिन कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनका उपयोग इनकम टैक्स की बचत कर सकते हैं तथा जो आज के समय में लोगों के द्वारा उपयोग में भी लाय जा रहे है –

  • विकलांग की देखभाल : – अगर आपके परिवार में कोई विकलांग व्यक्ति तथा उसकी देखभाल में जो भी खर्च आता है तो आपको उस पर होने वाले किसी भी कर को नहीं देना होगा इसके अलावा अगर आप किसी अन्य विकलांग की मदद करना चाहते हैं तथा उसकी देखभाल करना चाहते है उसमें होने खर्च होने वाली राशि प्र भी आपको किसी टैक्स राशि का भुगतान नहीं करना होगा और अगर के दाता स्वयं है विकलांग है तो उसे 10 लाख तक की राशि पर किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
  • एजुकेशन लोने –  एजुकेशन लोन लेने पर किसी भी सरकर द्वारा किसी कर को नहीं वसूला जाता है तथा आप शिक्षा के लिए कितना भी मां प्राप्त कर सकते है।
  • चैरिटी योग्यदान – अगर आप अपना धन किसी संसधान को दान करते है इस पर भी आपसे किसी टैक्स को नहीं बसूला जाता है।

सैलरी से संबंधित इनकम टैक्स छुट | Income tax exemption related to salary

  • यात्रा खर्च भत्ता / एल. टी. ए – ये भत्ता कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों के पूरे परिवार को छुट्टियों के दौरान कहीं घूमने जाने के मिलता है, इस खर्चे पर सरकार द्वारा आप से किसी टैक्स को नहीं भरना होता है, लेकिन आपको यात्रा के दौरान आपको सभी रसीदों को प्रस्तुत करना होगा।
  • मनोरंजन भत्ता – मनोरंजन भत्ता के सरकारी कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है इसकी सीमा 5000 रुपये होती है और सरकार द्वारा इस पर किसी भी कर को नहीं लिया जाता है यानि पूर्णतया इनकम टैक्स मुफ्त होता है।

निष्कर्ष –

आज के समय में भारतीय नागरिकों के बीच इनकम टैक्स के भुगतान करना एक सामान्य समस्या बनी हुई है। यदि आप भी उन लोगों में शामिल है तो उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में बतायी गयी जानकारी आपके लिए काफी हद तक महत्वपूर्ण साबित हुई होगी। इसके अलावा अगर आप लेख में कोई सुधार चाहते है या इससे जुड़ी किसी अन्य समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है इसके साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तदारों में शेयर करें जो Income Tax की समस्या का सामना कर रहें है जिससे उनकी भी मदद हो सके।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें