Home » सरकारी योजना » जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें : जैसा की आप सभी जानते है कि 0 बैलेंस में खाता खोलने के लिए सरकार ने योजना शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत देश के सभी लोग अपना खाता खुलवा सकते है। जिसकी उम्र 10 साल से अधिक है देश के अधिकांश लोग जनधन योजना में अपना खाता खुलवा चुके है। मगर उसे जनधन खाता का पैसा कैसे चेक करते है इसके बारे में पता नहीं होता जिससे उसको चेक कराने के लिए बैंक में जाकर घंटो भर लाइन लगाना पड़ता है। तो आज हम आप लोगो को जनधन खाते के पैसा चेक करने का आसान तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे चेक कर सकते है।

केंद्र सरकार ने कोरोना काल में देश सभी जनधन खाता धारक महिलाओ को कई महीनो 500 रूपए की आर्थिक सहायता कर रहे थे। और बहुत से बुजुर्ग लोगो का वृद्धा पेंशन भी जनधन खाता में आता है जिससे ऐसे सभी लोगो को पैसा चेक कराने के लिए बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है। इसी हालात को देखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी जनधन खाता धारक पैसा को घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से चेक कर सके। अगर आप भी अपना जनधन खाता का पैसा चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

jandhan-khate-ka-balance-mobile-se-kaise-check-kare

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें ?

जनधन खाता के पैसा को आप 2 तरीको से चेक कर सकते है यहाँ पर दोनों तरीको को बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और इसकी प्रक्रिया को बताते है।

  • सबसे पहले आपको जनधन खाता का पैसा मोबाइल से चेक करने के लिए अपने मोबाइल के क्रोम ब्रॉउजर में जाकर pfms.nic.in टाइप करके सर्च करना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद आपके मोबाइल पर जनधन खाता के पैसा चेक करने का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले ऊपर वाले खाली बॉक्स में आपके जिस बैंक में खाता है उस बैंक का नाम भरना है।
  • बैंक का नाम भरने के बाद ठीक उसके नीचे पर enter account number का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपना खाता नंबर भरना है।
  • खाता नंबर भरने के बाद उसके नीचे पर enter confirm account number का ऑप्शन होगा जिसमे आपको फिर से खाता नंबर भरना है।
  • उसके बाद आपको नीचे में चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड को भरना है उसके बाद send OTP on registered mobile number के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर sms आएगा जिसमे आपके जनधन खाता में कितना पैसा है उसका विवरण होगा
  • इस प्रकार आप जनधन खाता का पैसा मोबाइल से चेक कर सकते है।

अगर आप ऊपर बताये गए तरीका से पैसा चेक नहीं करना चाहते है आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबरों पर मिस्ड कॉल करके चेक कर सकते है 18004253800 या 1800112211इन नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही आपके मोबाइल में sms के द्वारा आपके जनधन खाता का विवरण भेज दिया जायेगा।

सारांश :

जनधन खाता का बैलेंस मोबाइल से चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्रॉउजर में pfms.nic.in टाइप करके सर्च करना होगा उसके बाद डायरेक्ट फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको बैंक का नाम खाता नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send otp on registered mobile number के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है फिर sms के द्वारा आपके जनधन खाता में कितना पैसा है सभी जानकारी आ जायेगा।

इसे भी पढ़िए – वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

जनधन खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको जनधन खाता का पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी जनधन खाता धारक अपने पैसा को चेक कर सके धन्यवाद।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें