JharakhKand New Voter List 2023 :- सभी प्रदेशों के तरह झारखंड प्रदेश में समय – समय ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, विधानसभा, लोकसभा आदि के चुनाव होते रहते है और सभी चुनाव जनता के द्वारा वोट करके किये जाते है। लेकिन किसी भी चुनाव में वोट केवल वही नागरिक ही कर सकते है जिनका नाम निर्वाचन अयोग द्वारा जारी की गयी JharkhKand New Voter List 2023 में शामिल होगा।
इसलिए यदि आप भी किसी किसी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता केंद्र पर जाने से पहले अपने नाम की जांच JH Voter List में कर लें? जिसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब विभाग द्वारा मतदाता सूची को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। जिससे बारे हुमने नीचे विस्तार से बताया है कि आप किस प्रकार झारखंड वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच घर बैठे – बैठे कर सकते है इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें।
झारखंड वोटर लिस्ट – JharakhKand New Voter List
हर प्रदेश सरकार की तरह झारखंड प्रदेश सरकार द्वारा भी किसी भी चुनाव से पहले एक लिस्ट में जारी की जाती है जिनमें उन सभी नागरिकों का नाम शामिल किया जाता है जो आगामी चुनाव में मतदान करने के योग्य है जिसे वोटर लिस्ट या मतदाता सूची कहते है और यदि किसी कारण यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप अगामी चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे।
लेकिन यदि आपको पता चल जाता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो बहुत आसानी से नज़दीकी सी एस सी केंद्र पर जाकर या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है। इसके अलावा झारखंड वोटर लिस्ट में नाम की खोज ऑनलाइन कैसे करते है इसके बारे नीचे बताया गया है।
झारखंड वोटर लिस्ट कैसे चेक करें ?
यदि आप झारखंड प्रदेश में निवास करते हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो आप मतदान करने योग्य है। लेकिन मतदान केवल प्रदेश के वही नागरिक कर सकते हैं जिनका नाम विभाग द्वारा जारी की गई नई वोटर लिस्ट में शामिल होगा। तो यदि आप भी मतदान करने के लिए इच्छुक है तो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई झारखंड नई वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें? इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- झारखंड वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप चाहे तो दिए गए लिंक https://electoralsearch.in/ पर क्लिक करके डायरेक्ट विवाह की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- अब अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां Search In Electrol Roll का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आप को क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- जहां आपको वोटर लिस्ट में नाम की जांच करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे। 1. Search By Details 2. Search By EPiC Number (Voter Id Number) जिसमें से आपको किसी एक का चयन कर लेना है।
- यदि आप Search By Details के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारियों जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, स्टेट आदि का भरना होगा।
- और अगर आप Search By EPIC Number के क्या ऑप्शन का चयन करते हैं। तो आपको मतदाता पहचान पत्र क्रमांक को दर्ज करना होगा।
- इसके इसके बाद दिए गए कैप्चर कोर्ट को बॉक्स में दर्ज करके खोजे/Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही झारखंड प्रदेश वोटर लिस्ट में आपके नाम से संबंधित जानकारी ओपन हो जाएगी।
झारखंड वोटर लिस्ट के उपयोग – Use of Jharkhand Voter List
कोई भी नागरिक यदि JH Voter List के बारे में पढ़ रहा है तथा उसमें अपने नाम की खोज करना चाहता है तो उसे इस बात का भी पता होना आवश्यक है कि उसका नाम यदि नयी वोटर लिस्ट में उपस्थित होता है तो वह इसका कहाँ – कहाँ कर सकता है। जो कि निम्नवत है –
- यदि आपका नाम Jharkhand Pradesh Voter List 2023 में शामिल होता है तो आपना पहचान पत्र बनवा सकते है।
- इसका उपयोग करके आप आगामी किसी भी चुनाव में चाहे वह लोकसभा, राज्यसभा, ग्राम पंचायत का हो।
- अगर आप आपका नाम झारखंड वोटर लिस्ट में शामिल है तो इसकी छाया प्रति को आप एक सरकारी प्रूफ के तौर पर उपयोग में ला सकते है। क्योंकि इसमें नाम, आयु, लिंग आदि से संबधित इनफार्मेशन लिखत रूप में दर्ज होती है।
JH Voter List Releted FAQ
यदि आप इस लेख को ऊपर से पढ़ते – पढ़ते यहां तक आय है तो बेशक आप झारखंड प्रदेश की नागरिक होंगे तथा Voter List में अपने नाम की जांच करना चाहते होंगे।
लेकिन अभी भी लोगों के मन में JH New Voter 2023 In Hindi को लेकर बहुत से सवाल है। जिस कारण वे वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच करने में असमर्थ है। ऐसे ही कुछ सवाल तथा उनके जबाबों को हुमने नीचे साझा किया है। उम्मीद करते है वो आपको मददगार साबित होंगा।
जे एच वोटर लिस्ट में विभाग द्वारा उन सभी लोगों का नाम शामिल किया जाता है जो स्थाई रूप से हिमाचल प्रदेश में निवास करते हैं तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है।
जी नहीं! झारखण्ड प्रदेश वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
जी हां! निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड प्रदेश नई वोटर लिस्ट को पोर्टल पर अपडेट कर दिया है।
जी हां! बिल्कुल बहुत से पुराने मतदाताओंं का नाम विभाग द्वारा इस लिस्ट से हटाया भी गया है जो मतदान करने योग्य नहीं है।
सारांश :
दोस्तों आज हुमने आपको बताया कि आप किस प्रकार Online Portal का उपयोग करके घर बैठे – बैठे Jharkhand New voter List In Hindi में अपने नाम की खोज घर बैठे – बैठे कर सकते है और ज्ञात कर सकते है कि तो आगामी चुनाव में मतदान करने योग्य है या नहीं! जिसके लिए आपको किसी शुल्क का भी भुगतान करना नहीं होगा।
आशा करते है कि ये लेख हर झारखंडवासी को पसन्द आया होगा? अगर हां! तो इसे अन्य परिचितजनों के साथ शेयर करें? जिससे वह भी Online JH Voter List 2023 के बारे में जाने और अपनी मतदान योग्यता के बारे नें जान सकें।