Home » आधार कार्ड » आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? | 2021 का आसान तरीका

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? | 2021 का आसान तरीका

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2021 : Aadhaar card आज महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। इसके बिना ना ही आप बैंक में खाता सञ्चालन कर पाएंगे और ना ही महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। अगर आपका आधार कार्ड कार्ड कही खो जाये या खराब हो जाये तो ऐसे स्थिति में आप online aadhar card download कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर registered होना जरुरी है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर link नहीं है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि aadhar card में mobile number कैसे जोड़े ?

aadhar-card-me-mobile-number-link-change-update

आपको पता ही होगा कि आज आधार कार्ड के बिना बहुत से काम नहीं पायेगा। एक आधार कार्ड को  हमेशा के लिए संभाल कर रखना भी पॉसिबल नहीं है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो जब चाहे जहाँ चाहे बस कुछ ही समय में अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Aadhar Card में Mobile Number Link कैसे करे ?

जब हम आधार सेंटर में new aadhaar card के लिए आवेदन करते है, उसी समय दूसरे डिटेल के साथ-साथ हमारा मोबाइल नंबर भी पूछा जाता है। यही मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड से लिंक होता है।

अगर आपने रजिस्ट्रेशन के समय अपना mobile number नहीं दिए थे तब आपके आधार से mobile नंबर नहीं जुड़ेगा। जिसके कारण आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।

अपने aadhar से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको फिर से आधार सेंटर जाना होगा। वहां फिर आपको अपना बायोमेट्रिक डिटेल देना है, उसके बाद ही आपका mobile नंबर आधार से लिंक होगा।

Aadhar Card में Mobile Number कैसे जोड़े Online ?

कुछ लोग ये जानना चाहते होंगे कि हम online अपने aadhar से mobile number जोड़ना चाहते है। क्या ये संभव है ? तो आपको बताना चाहेंगे कि आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसे ऑनलाइन आधार डाउनलोड, बायोमेट्रिक डाटा लॉक या आधार नंबर से E-SIGN करना हो। इन सभी में मोबाइल नंबर पर OTP आता है। इस otp के द्वारा ही आप खुद को वेरीफाई कर सकते है।

इसलिए सिक्योरिटी के लिहाज से UIDAI की तरफ से ऐसी सुविधा प्रदान नहीं किया गया है। adhar card से mobile number link करने के लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। वहां आपसे biometric detail लिया जायेगा। उसके बाद ही आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़ेगा। 

Aadhar Card में Mobile Number Change या Update कैसे करे ?

अगर आधार रजिस्ट्रेशन के समय आपने गलत मोबाइल नंबर दे दिया था या आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अब बंद हो चुका है तो ऐसी स्थिति में आपको अपना mobile number change या update कराना पड़ेगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कराने के लिए भी आपको नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा। तभी mobile number चेंज या अपडेट हो सकेगा। इसके लिए भी online की सुविधा नहीं है। यानि आप ऑनलाइन खुद से नहीं कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िये –

निष्कर्ष -:

इस तरह आप समझ होंगे aadhar card में mobile number कैसे जोड़े ? इस पोस्ट में registered mobile number change or update करने जानकारी भी प्रदान किया है। अगर इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

Aadhar card में mobile number link, change या update करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा प्रदान किया गया है। इस साईट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी भाषा में पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको उपयोगी लगे तो गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें