Home » सरकारी योजना » (हरियाणा) मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

(हरियाणा) मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण | मेरी फसल मेरा ब्यौरा haryana | मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल | मेरी फसल मेरा ब्यौरा ई दिशा पोर्टल | meri fasal mera byora online registration haryana | मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा

इस पोस्ट में जानेंगे हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल क्या है इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करे – meri fasal mera byora online registration haryana 2019 :- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है कि हम आपके लिए प्रतिदिन सरकारी योजनाओं से जुड़ी कुछ न कुछ अपडेट आपके पास inhindi.in पर शेयर करते रहते है। आज भी हम आपके लिए एक नई हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है मेरी फसल मेरा ब्यौरा।

जी हां हम इस लेख में आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे। मेरी फसल मेरा ब्यौरा जिसके नाम से ही साफ हो रहा है कि यह योजना किसानों से जुड़ी है तो अगर आप किसान है और कही ना कही खेती से जुड़े है तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा ज़रूर पढ़ें।

हरियाणा मेरी फ़सल मेर ब्यौरा

दोस्तों जैसा हरियाणा सरकार अपने प्रदेश के लोगो के हित के लिए सहारा योजना, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना जैसी कई योजनाओं की शुरूआत कर चुकी है और अब किसानों के लिए एक बड़ी योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना लेकर आया है।

इस योजना के अंतर्गत अब किसान अपने खेत मे कौन सी फ़सल तैयार कर रहे है उसका ब्यौरा सरकार को देना होगा ताकि किसान की फ़सल किसी कारण नष्ट होती है तो सरकार उसका मुआवजा किसान को दे सके। ताकि किसान को किसी प्रकार की समस्या ना हो। 

इससे पहले सरकार तक किसान की फसल का कोई भी ब्यौरा नही पहुंच पाता था। लेकिन अब आसानी से हरियाणा किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपनी फ़सल का ब्यौरा दे सकते है। चलिए meri fasal mera byora haryana registration के बारे में जानते है। 

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना – Meri Fasal Mera Byora 2019

हरियाणा सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और इस इंटरनेट युग को ध्यान में रखते है हुए मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा एक वेबसाइट लांच किया है ताकि किसान अपनी फ़सल की जानकरी को सरकार तक पहुँचा सके। यह किसानों के लिए काफी अच्छी बात है।

अगर कोई भी किसान अपनी फ़सल को सरकार से बेचना चाहता है तो सबसे पहले उसे अपनी फ़सल का ग्राम स्तरीय उधमियों VLE पर जाकर करा सकते है इसके लिए सरकार VLE के कई केंद्रों को अलग से एक रजिस्ट्रेशन पर 5 रुपये भी देगी।

अगर आपकी फ़सल किसी कारण नष्ट होती है और यदि आप मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके है तो आपको आपकी नष्ट फ़सल का सरकार मुआवजा के रूप में कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करते समय अपना बैंक खाता देना अनिवार्य होगा ताकि आपको बेची हुई फ़सल या फ़सल नष्ट होने पर सरकार आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज सके। 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का उद्देश्य

इस योजना का उदेश्य है –

  • हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को मिलने वाली सुविधाएँ एक जगह मिल सके।
  • किसान की खेती का ब्यौरा आसानी से हरियाणा सरकार तक पहुंच सके ताकि किसान की फ़सल में किसी तरह का नुकसान होने पर उसका मुआवजा मिल सके।
  • ऋण, बीज,खाद, आदि का सब्सिडी समय पर मिले।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण करने के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए ये पात्रता होना चाहिए –

  • हरियाणा निवासी होना अनिवार्य है।
  • जिसके नाम मे ज़मीन होगी वही इसमे अपनी फ़सल का रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • खसरा, खेवट नंबर होना आवश्यक है।
  • बैंक खाता। 
  • आधार कार्ड। 
  • मूल्य निवास प्रमाण पत्र। 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण

मेरी फसल मेरा ब्यौरा में योजना का लाभ लेने के लिए आप अपनी फसल के ब्यौरा आसानी से registration कर सकते है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने वेबसाइट पोर्टल तैयार किया जिस पर आप कुछ स्टेप को फॉलो करके अपनी फसल का ब्यौरा दे सकते है। चलिये जानते है –

  • अपनी फसल का ब्यौरा देने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किए गए www.fasalhry.com पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज पर पंजीकरण रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उसी पर क्लिक कर देना है।
  • now यहां आपको मोबाइल नंबर आधार कार्ड आदि से रजिस्ट्रेशन करने के ऑप्शन मिलेंगे तो यहां आपको आसानी के लिए मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है और उसी को सेलेक्ट कर ले
  • Next यहां आपको मोबाइल नंबर डालना है और उसे ओटीपी से रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • Now यहां आपके सामने एक फॉर्म मिलेगा
  • फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी के बारे में पूछा जाएगा आपको अपनी सही सही जानकारी जैसे खेत मे कौन सी फ़सल है कितने बीघे में है और अपना बैंक खाता आदि को सही-सही भरने के बाद फॉर्म में भरकर नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद यहां आपको अपनी मंडी की डिटेल को भरना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। 

धन्यवाद ! आपकी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर registration हो चुका है। आपका पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण करने के बाद यहां आपको पंजीकरण संख्या और कुछ अन्य जानकारी मिलेगी उसे संभाल कर रखे।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेल्पलाइन / टोल फ्री नंबर

अगर रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आये या इस योजना से समबन्धित आपके मन में कोई सवाल हो मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो। ये रहा टोल फ्री नंबर – 1800-180-2060 (9 AM to 7 PM)

आप ईमेल के द्वारा भी संपर्क कर सकते है – hsamb.helpdesk@gmail.com

वीडियो – मेरी फसल मेरा ब्यौरा के संबंध में मुख्यमंत्री जी का सन्देश

ये सरकारी योजनाओं के बारे में भी आपको पढ़ना चाहिए –

» प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 | पीडीऍफ़ फॉर्म | क्लेम | पात्रता | ऑनलाइन आवेदन

» किसान सम्मान निधि योजना क्या है पूरी जानकारी

» प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी

» लाडली योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी

निष्कर्ष

ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने हरयाणा सरकार की मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है इसका लाभ कैसे मिलेगा इसके बारे में विस्तार से जाना है। आशा करता की आपको आज की पोस्ट में मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा के बारे में दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी।

लेकिन अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ ना आया हो या फिर आवेदन करने में कोई परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द आप से जुड़कर आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें