Home » सरकारी योजना » online Chalan कैसे भरे हिंदी में पूरी जानकारी

online Chalan कैसे भरे हिंदी में पूरी जानकारी

online Chalan कैसे भरे? :- आज से कुछ समय पहले लोगों को चालान भरने के लिए विभाग से जुड़े कार्यालय में जाना होता था, जिस कारण लोगों को चालान भरने के लिए काफी समस्यों का सामना करना पड़ता था, इसलिए अब विभाग द्वारा चालान जमा करने की प्रकिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी है, जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से घर बैठे – बैठे चालान का भुगातन कर सकते है।

वैसे भी 1 सितम्बर 2019 से न्यू मोटर एक्ट को लागू किया गया है, इस एक्ट के नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाप भारी जुर्माने देने पड़ते है, जिससे रोड पर हो रही दुर्घटनाओं की बढ़ाती संख्याओं को रोक जा सके। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का पालन करने बहुत से नये नियमों को शुरू किया है, तथा जिसके अंतर्गत रोड पर CCTV कैमरे लागये गए है, जो कैप्चर करते है।

कि कौन – कौन व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है, तथा उनका E – Challan बनाया जाता है। यदि आपका भी ऐसे ही किसी कारण से चालान हो गया है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हमारे द्वारा नीचे लेख में बतायी गयी जानकारी को फॉलो करके बहुत आसानी से ऑनलाइन चालान भर सकते है. तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है –

ऑनलाइन चालान कैसे भरे? | How to file an online invoice

अगर आप ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर आपने चालान को जमा करना चाहते है, तो बहुत आसानी से जमा कर सकते है, जिसके लिए आप नीचे दिए गये पॉइंट्स को Step By Step फॉलो कर सकते है, जो कि निम्न है –

ऑनलाइन चालान कैसे भरे

  • यहां आपको Get Challan Detail का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको लाइसेंस नंबर,व्हीकल नंबर, चालान नंबर आदि को भरना होगा।

ऑनलाइन चालान कैसे भरे

  • जिसके बाद दिए गये कैप्चर कोड को भरकर Get Detail कर देना है।
  • इतना करने के बाद चालान डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी। कई बार दो अलग – अलग चालान भी इश्यू किये जाते है. इन्हें लाइसेंस नंबर, व्हीकल नंबर के जरिये सेपरेट किया जाता है,ल।
  • चालान डिटेल जरनेट होने के बाद आपको ‘Pay Now’ के ऊपर क्लिक कर देना है, जहां से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  • ट्रांजैक्शन को शुरू करने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल को OTP के जरिये वेरीफाई करना होगा।
  • पयमेंट सक्सेसफुल होने पर आपके सामने एक कॉन्फॉर्मेंशन पेज खुलेगा। जहां से आपको अपनी सुविधा के अनुसार मोड को चुनकर पयमेंट कर देना है।
  • इस प्रकार आपका चालान सलतापूर्वक जमा हो जायेगा।

ऑनलाइन चालान प्राक्रिया से लाभ

अगर आप ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर चालान जमा करते है, तो आपको इससे क्या – क्या लाभ होंगे, इसके बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है, जो कि निम्न है –

  • ऑनलाइन चालान जमा करने की प्रकिया के शुरू होने लोगों के समय की बहुत बचत होगी। क्योंकि आज से कुछ समय पहले लोगों को चालान जमा करने के लिए विभाग से जुड़े कार्यालय में जाना होता है, जिससे उनका बहुत समय बर्बाद होता था।
  • इस प्राक्रिया के शुरू होने से RTO Office में हो रही धोखाधड़ी और धांधलेबाजी में कमी आयेगी। क्योंकि अक्सर कम पैसों में चालान जमा करने के चक्कर में लोगों के साथ ठगाई हो जाती थी।
  • अगर आप ऑनलाइन चालान जमा करते है, तो आपको किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क कक भुगतान नहीं करना होगा।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम ऑनलाइन चालान कैसे जमा करें के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी। हम आशा करते है, कि ये लेख आपको पसन्द आया होगा तथा उपयोगी साबित हुआ होगा।

अगर अभी भी आपके मन में ऑनलाइन चालान को लेकर कोई भी डाउट है, तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम द्वारा आपके डाउट को जल्द से जल्द क्लियर करने की कोशिश की जायेगी।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें