Home » पैन कार्ड » खोये हुए पैनकार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें?

खोये हुए पैनकार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें?

खोये हुए पैनकार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें?:– पैन कार्ड आज के समय एक अहम दस्तावेज की भूमिका निभाता है, क्योंकि बैंक से संबंधित अधिकततर काम जैसे – खाता खुलवाना टैक्स का भुगतान करने में इसकी आवश्यकता होती है। लेकिन अगर किसी कारण अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है, या चोरी हो जाता है.

तो आपके उन सभी कामों पर रोक लग जायेगी, जो पैन कार्ड का उपयोग करके होते है, इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे। कि आप किस प्रकार खोय हुए, पैन कार्ड नंबर को प्राप्त कर सकते है, क्योंकि अगर आपके पास खोय हुए पैन कार्ड का नंबर उपलब्ध होगा।

तो आप इसकी मदद से पैन कार्ड रीप्रिंट या डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन ओर सकते है, इसलिए लेख को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़े, हम आशा करते है, कि ये आपके लिये महत्वपूर्ण और मददगार साबित हो। तो चलिये शुरू करते है –

पैन कार्ड क्या होता है? | What is a PAN Card

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज होता है। जिस पर एक नंबर दर्ज होता है, तथा हर पैन कार्ड का ये नंबर अलग होता है, जिसके माध्यम से बड़े – बड़े बिज़नेस मैन इनकम टैक्स का भुगतान करते है.

इसके अलावा बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है, क्योंकि ज्यादातर बैंकों द्वारा इसका खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड का होना आवश्यक कर दिया है।

तो आइये विस्तार से जानते है, कि आप किस प्रकार खोये हुये पैन कार्ड का नंबर नंबर प्राप्त कर सकते है, तथा इसको कैसे रीप्रिंट करने ले लिए आवेदन कर सकते है।

पैन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें? | How to Get PAN Card Number

यदि आपका पैन कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है, तो ऐसी स्थिती में आप नीचे दिए गये Points को फॉलो करके पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है, तथा उसका उपयोग कर पैन कार्ड रीप्रिंट या डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

  • पैन कार्ड नंबर को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

खोये हुए पैनकार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें

  • इसके बाद आपको Quick Link के सेक्शन में जाकर Know Your PAN | TAN | AO के विकल्प का चयन करना होगा।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर पेज खुल जायेगा।

खोये हुए पैनकार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें

  • जहां आपकी पूछी गयी कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयों जैसे – फर्स्ट नाम,जेंडर,डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि को भरना होगा।
  • सभी जानकारीयों को भरने कर बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जायेगा।
  • जिसके बाद उस OTP को दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा। तथा वैलीडिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
  • जहाँ आपको पैन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – पैन कार्ड नंबर, Date Of Birth आदि देखने को मिल जायेगी।

NOTE – यदि किसी कारण ऊपर बताई गयी Steps को फॉलो करके आपको पैन कार्ड नंबर नहीं प्राप्त हो रहा है, तो आप विभाग द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नंबर 1800 – 180 – 1961 या 1961 पर कॉल कर सकते है, तथा पैनकार्ड से नंबर से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। ये सुविधा सुबह 08:00 बजे से रात 22:00 तक Monday To Saturday उपलब्ध रहती है।

ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required for Online Duplicate PAN Card

अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड या पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए उन मूल दस्तावेज़ों के बारे में पहले ही जानकारी साझा की गयी है, जो कि निम्न है –

  • ID प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • जन्मतिथि का कोई प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • हस्ताक्षर जिन्हें स्कैन करके अपलोड करना होगा।

डुप्लीकेट या रीप्रिंट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Duplicate or Reprint PAN Card Online

हम आशा करते है, कि ऊपर लेख भवन बतायी गयी जानकारी को फॉलो करके अपने अपना पैन कार्ड नंबर ज्ञात कर लिए होगा, अब यदि आप डुप्लीकेट पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए नीचे दिए गये Points को फॉलो कर सकते है, जो कि निम्न है –

खोये हुए पैनकार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें

  • जिसके बाद अगर आपका इस वेबसाइट पर पहले से एकाउंट है, तो आपको रजिस्टर के ऊपर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है। और यदि आपका एकाउंट नहीं है, तो आपको Apply Online Select के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • तथा पूछी गयी सभी जानकारीयों को भरकर एकाउंट को लॉगिन करना होगा।
  • ध्यान रहे कि यहां आपको Application Type में आपको Changes or Correction In existing Pan Date/Reprint Of PAN data (No Changes In Existing pan Data) को सलेक्ट करना होगा।
  • और फिर कैटेगिरी में अगर आपका व्यक्तिगत पैन कार्ड तो आपको Individual का चयन करना है, बाकी अगर आपका किसी अन्य प्रकार का Pan Card है, तो आपको उसका चयन करना होगा।
  • जिसके बाद Application Form में पूछी गयी, सभी मूल जानकारीयों जैसे – नाम, डेट ऑफ बिर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को भरना होगा और फिर दिए गये कैप्चर कोड को दर्ज करना होगा। तथा सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जायेगा, जिसे आपको कहीं लिखकर सुरक्षित कर लेना है। क्योंकि इसकी मदद से आपको आगे लॉगिन करना होगा।
  • जिसके बाद आपको Continue With PAN Application Form पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने एल फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां आप Submit Digitally through e – KYC & E – Sing (Paperless) के ऑप्शन का चयन कर सकते है। यदि आप उस ऑप्शन का चयन करते है, तो आपको किसी भी डॉक्यूमेंट को अपलोड नहीं करना होगा। तथा सभी जानकारी आपके आधार कार्ड के अनुसार भर दी जाएगी।
  • और यदि आप दूसरे ऑप्शन का चयन करते है, तो आपको मूल दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर सामने आ जायेगा। जहां आपका आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर पहले से ही भरा हुआ मिलेगा।
  • तथा अन्य जो जानकारी नहीं भरी हुई होंगी, उन्हें आपको भरना होगा, तथा नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां आप से एड्रेस फ़ॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा, जहां आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है, और कंट्री कोड में इंडिया को सेलेस्ट करना है, तथा मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अगले सेक्शन में Pan card के option में “Copy Of PAN Card” को सलेक्ट करना है और Declaration Details को भरकर सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको विभाग द्वारा निर्धारित की गयी फीस का भुगतान करना होगा।
  • और फिर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर और एक OTP आयेगा. जिसे आपको दर्ज करके सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार Online Duplicate Pan Card के लिये पूर्ण हो जायेगी। और आपको एक Acknowledgement slip प्राप्त हो जायेगी।
  • जिसे आपको सुरक्षित करके रख लेना है। क्योंकि भविष्य में आप इसकी मदद से Pan कार्ड ट्रैक कर सकते है।

नया डुप्लीकेट पैन कार्ड कब आयेगा? | When Will the New Duplicate PAN Card Arrive

आवेदन करने के 30 से 40 दिन के अंदर विभाग द्वारा आपका पैन कार्ड डाक के माध्यम से आपके होम एड्रेस पर पहूंचा दिया जायेगा।

निष्कर्ष –

आज हमने इस लेख के माध्यम से खोये हुए पैन कार्ड नंबर कैसे निकाले तथा उसको रीप्रिंट कैसे करायें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की गई। हम आशा करते है, कि ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें