पेटीएम पासवर्ड कैसे रिसेट कैसे करे :- अगर आप पेटीम है और आप अपने पेटीएम लॉगिन आईडी का पासवर्ड भूल गए है तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में पेटीएम पिन (Password) कैसे रिसेट करे? इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी साझा करने जा रहे है।
दोस्तो अक्सर देखा जाता है कि हमारे फोन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगलेपे, फोनपे जैसे काफ़ी एप्लीकेशन होते है और इन सभी के अलग – अलग पासवर्ड होते है जिस कारण अक्सर पिन ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है, या फिर हम कहे सकते की इतने ज्यादा एप्लीकेशन के पासवर्ड होने के कारण याद नही रहता है कि यह किसका पासवर्ड है और फिर इस कंफ्यूज़न की बजह से हम पासवर्ड भूल जाते है।
इसी कंफ्यूज़न के कारण अक्सर लोग अपने पेटीएम का पासवर्ड भूल जाते है, और फिर वह गूगल पर पेटीएम पासवर्ड कैसे रिसेट कैसे करें? सर्च करने लगते है बेशक अगर आप हमारे इस पेज पर है तो आप भी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए इस लेख पर आए। अगर हाँ आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। क्योकि नीचे हमने पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताया है। साथ ही इससे जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी को भी साझा किया है जिसे आपको अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
पेटीएम पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?
आज के समय में हर व्यक्ति बहुत से शोशल मीडिया हैंडिल का उपयोग करता है, उनका पासवर्ड बनाता है. इसके अलावा भी बहुत से पासवर्ड को बनाता है, जिस कारण वह अपने बहुत से पासवर्ड को भूल जाता है।
जिस कारण उसे बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ जाता है, पर अगर आप अपने पेटीएम पासवर्ड को भूल गये है. तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। क्योंकि आज हमारे द्वारा आप भूल हुए पेटीएम पासवर्ड को बहुत आसानी से रिकवर या रिसेट कर सकते है। तो चलिये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
पेटीएम पासवर्ड कैसे रिसेट करें? – How to reset Paytm password
यदि आप अपने पेटीएम एकाउंट का पासवर्ड भूल चुके है, तो आप बहुत आसानी से दूसरे पासवर्ड को बना सकते है। तथा पेटीएम का उपयोग कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे दी गयी Steps को Follow कर सकते है। जो कि निम्न है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm App को ओपन कर लेना है।
- जैसे ही पेटीएम एप्प ओपन होगा। तो आपको स्क्रीन पर नया एकाउंट बनाने और अपने एकाउंट को लॉगिन करने ले विकल्प दिखाई देंगे। जहां आपको पेटीएम एप्प में लॉगिन करें के ऑप्शन का चयन कर लेना है।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। जहां आपको अपने पेटीएम नंबर और Paytm Password को डालकर लॉगिन कर लेना है। और अगर आप पासवर्ड भूल गये है। तथा अन्य किसी स्थिती में नया पासवर्ड बनाना चाहते है, तो आपको Trouble Logging In कर ऊपर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पे नया पेज खुल जायेगा। जहां आपको फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिए कॉल करने को कहा जाएगा।
- Paytm पासवर्ड को रिसेट करने के लिए 0120-3888388 पर कॉल करना होगा।
पेटीएम पासवर्ड रिसेट करते समय कुछ बातों को ध्यान रखें –
यदि आप पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। जो कि निम्न है –
- Paytm Password Reset करने के लिए आप जब भी आप कॉल करें। तो उसी मोबाइल नंबर से करें। जिससे पेटीएम एकाउंट बना हुआ है।
- जब आप कॉल करेंगे। तो आपको आईवीआर द्वारा कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे। जिसके माध्यम से आपको सबसे पहले अपनी भाषा का चयन करना होगा। और इसके बाद पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको एक दबाना होगा।
- जैसे ही आप आईवीआर द्वारा बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिये रिक्वेस्ट करेंगे।
- तो आपके मोबाइल नंबर तथा पेटीएम एकाउंट से रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक पेटीएम द्वारा एक लिंक भेजा जायेगा। जो केवल 10 मिनट के लिए मान्य होगा। अगर आप इसका उपयोगकर 10 मिनट के अंदर Password Reset नहीं करते है। तो स्वतः ही एक्सपायर हो जायेगा।
- पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जहां आपको No, I Forgot the Password of My Account वाले ऑप्शन का चयन करना है। और प्रोसीड के ऊपर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। जहां आपको नये पासवर्ड को दर्ज करना होगाम जिसके बाद उसी पासवर्ड को दुबारा दर्ज कराना होगा। जिसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप अपना Paytm Password Reset कर पाएंगे।
- तथा बनाएं गये पासवर्ड का उपयोग कर Paytm को login कर पाएंगे।
पेटीएम पासवर्ड कैसा बनाएं? – How to create Paytm password
यदि आप अगर Paytm Password को बना रहे है। तो मजबूत Password बनाये जिससे कोई भी हैकर इसे हैक ना कर सके। स्ट्रांग पेटीएम पासवर्ड को बनाने के लिए आपको पासवर्ड में एक केपिटल लेटर (जैसे – A,C,B,D) एक स्माल लेटर (जैसे – a,b,c,d) एक नंबर (जैसे – 1,2,3,4) एक स्पेशल लेटर (जैसे – !@#$) आदि को शामिल करना होगा।
पेटीएम हेल्पलाइन कांटेक्ट नंबर – Paytm Helpline Contact Number
यदि आप पेटीएम का उपयोग करते है। तथा इसको लेकर आपको कोई भी समस्या है। तो आप इसके Toll Free Help Line Number – 011 – 3377 – 6677 पर कॉल कर सकते है। तथा इससे जुड़ी सभी समस्याओं हल प्राप्त कर सकते है।
पेटीएम का उपयोग करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखें?
यदि आप पेटीएम का उपयोग करते है, तो कुछ बातों का ध्यान में रखें। जिससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
- अपने पेटीएम को Login डिटेल कभी भी किसी के साथ शेयर नजे करें।
- पेटीएम के उपयोग कभी भी पब्लिक प्लेस में ना करें। इससे आपके पेटीएम Account की सुरक्षा को नुकसान हो सकता है।
- Paytm Register Mobile Number भी किसी को ना दें। क्योंकि इसकी मदद से वह Paytm Password को रिसेट करके ट्रंजेक्शन कर सकता है।
- अभी भी पेटीएम से जुड़ा OTP (One Time Password) किसी के साथ भी साझा ना करें।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम पासवर्ड कैसे रिसेट करें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की। तथा पेटीएम से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
हम आशा करते है! कि लेख में दी गयी जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। तथा उपयोगी साबित हुई होगी। अगर भी भी आपके मन में लेख में बतायी गयी जानकारी को लेकर कोई भी डाउट है। तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।