Home » सरकारी योजना » प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे (PMJJBY Scheme 2019)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे (PMJJBY Scheme 2019)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म pdf | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना online form | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना pdf sbi | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना pdf in hindi | pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana claim form.

इस पोस्ट में जानेंगे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या इसमें आवेदन कैसे करे (PMJJBY Scheme 2019):- भारत सरकार समय समय पर देश के नागरिकों के लिए तरह तरह की योजनाओं शुरू करती रहती है। भारत सरकार जो भी योजना निकालती है उनका सीधा सा मतलब देश के नागरिकों के किसी ना किसी समस्या के समाधान के लिये होती है ताकि देश का हर व्यक्ति अपना जीवन यापन अच्छे ढंग से कर सके।

भारत सरकार ने 9 मई 2015 में एक ऐसी योजना की शुरुआत की थी जिसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यह योजना पूरी तरह से देश के नागरिकों के हित में शुरू की गयी है। लेकिन अभी भी इस योजना से अनेक लोग अनजान जिस कारण वह इस योजना के लाभ नही ले पा रहे है।

इसलिये हम इस लेख में आज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताने जा रहे है ताकि आप भी इस योजना के बारे में जानकर आसानी इसका लाभ ले सके।

PMJJBY Scheme 2019

विषय-सूची दिखाएँ

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2019

Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana hindi – सभी जानते है सरकार भारत के नागरिकों के दुख-सुख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है। इसीलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना के साथ अब प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा की शुरुआत कर दी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के नागरिकों को बहुत कम 330 हर साल के प्रीमियम पर 2 लाख का तक का बीमा देगी।

यदि किसी कारण बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख की बीमा आर्थिक सहायता राशि सरकार परिवार या उसके नोमनी को प्रदान करेगी। इस योजना का उद्देश्य सरकार का मुश्किल समय पर आपके परिवार के साथ खड़ा होना हैं। ताकि मुसीबत भरे समय मे परिवार को सहारा मिल सके। चलिये अब इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते इसके लिए आपको पास क्या पात्रता होनी चाहिए जानते है। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है – What Is PMJJBY Scheme

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान जो बार्षिक रूप से जीवन बीमा को कवरेज करती है। इस बीमा कवरेज के अंतर्गत कम्पनी उस व्यक्ति को जिसका बीमा किया गया है उसकी मृत्यु होने पर उसे 2 लाख रुपये उसके परिवार के सदस्यको देगीं।

लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए हर साल 330 रुपये का प्रीमियम भी देना होगा। जानकारी के लिए बता दे कि 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक खाता है वह 330 रुपये का प्रीमियम देकर इस प्रधानमंत्री ज्योति बीमा  योजना का लाभ ले सकता है।

बेहतर जानकारी के लिये बता दे कि अभी इस योजना की पेशकश (एलआईसी) भारतीय जीवन बीमा निगम कम्पनी कर रही है। इसके अलावा इसमे और भी कम्पनियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा का लाभ कौन ले सकता है ? PMJJY के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक सकता है बस उसके पास अपना बैंक खाता होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ 18 से 50 साल के बीच का कोई भी सदस्य ले सकता है।।
    इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को 330 रुपये का हर साल प्रीमियम राशि देनी होगी जो सीधे व्यक्ति के
  • बैंक खाते से एसीएस के माध्यम से काटी जाएगी।

प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा के जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड। 
  • मूल निवास। 
  • 2 पासपोर्ट फ़ोटो बैंक खाता। 

प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा योजना में आवेदन कैसे करे – How To Apply PMJJBY

PMJJBY में आवेदन करना काफी आसान है इसके लिए बस आपको 2 से 3 स्टेप को फॉलो करना है चलिये जानते है-

  • सबसे पहले आपको अपनी बैंक जाना है जहां आपका खाता खुला हुआ है।
  • बैंक से आप प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
    फॉर्म में आपको अपनी जरूरी जानकारी को Fill करके उसमें आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी और पासपोर्ट फ़ोटो को ऐड
  • करके फॉर्म को बैंक कर्मचारी के को जमा कर देना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे / लाभ – Benefit of PMJJBY

Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana benefits – PMJJBY के फायदे

  • इस योजना के तहत 1 बर्ष का कवरेज मिलता है। इसमे बीमा धारक।की।मृत्यु होने पास उसके परिवार के सदस्य को 2 लाख रुपये का कवरेज प्राप्त होता है।
  • इस योजना की अच्छी बात यह है कि जब चाहे आप इस योजना के अंतर्गत देने वाले प्रीमियम को बंद कर सकते है और जब चाहे शुरू का सकते है।

प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नही होगी।
  • प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा योजना के टर्म ऑफ प्लान जो हर साल रिन्यू करना होगा।
  • पॉलिसी को चाहे आपने कभी भी खरीदा हो लेकिन पहले साल में उसका कवरेज़ अगले साल 31 मार्च तक रहेगा।
  • इस योजना को आप 1 साल या 1 साल से ज्यादा समय के लिए भी चुन सकते है।

प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना pdf – नियमावली

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के संबंध में जरुरी जानकारी एवं नियमावली की पीडीऍफ़ फाइल यहाँ से डाउनलोड करें – प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना pdf

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म PDF

Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana pdf – यदि आप प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा करना चाहते है लेकिन आपको PMBBJY का फॉर्म आपको मिलने में परेशानी आ रही है. तो इस फॉर्म को हमारी साइट से भी डाउनलोड कर सकते है, हमने नीचे फॉर्म की PDF फाइल को शेयर किया जिसे डाउनलोड कर उसे फील करके और उसमे अपने जरूरी Documents को अटैच करके अपने बैंक शाखा में जमा कर दे। 

 Download PMBBJY Application Form

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर – Toll free Number Of PMJJBY

भारत सरकार ने इस योजना को नागरिकों को पहुंचाने के लिए अनेक उपाय किये है ऐसे यह योजना को सरल बनाने और इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को कोई समस्या न हो इसलिए सरकार ने PMJJBY के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। यदि आपको इस योजना के बारे में ज्यादा कुछ जानना तो नीचे दिये गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है –

1800-180-1111

सरकारी योजनाओं की ये जानकारी भी पढ़िए –

» हिमाचल सहारा योजना क्या है पूरी जानकारी|Himachal Pradesh Sahara Scheme

» प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी

» प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 | पीडीऍफ़ फॉर्म | क्लेम | पात्रता | ऑनलाइन आवेदन

» किसान सम्मान निधि योजना क्या है पूरी जानकारी

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों ये थी हमें आज की पोस्ट जिसमे हमने प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा क्या है इसका लाभ कैसे ले आदि के बारे में विस्तार से जाना। आशा करता हूँ कि आपको पोस्ट में दी गयी जानकरी समझ आ गयी होगी।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के संबंध में आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें