Home » सरकारी योजना » प्रधानमंत्री सस्ती AC (AIR Conditioner) योजना क्या है | ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन फॉर्म |

प्रधानमंत्री सस्ती AC (AIR Conditioner) योजना क्या है | ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन फॉर्म |

प्रधानमंत्री सस्ती एसी योजना क्या है? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे:- जैसा को आप सभी लोग जानते है की सरकार अपने देश के नागरिक के लिए नयी नयी योजनाये चला रही है आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएँगे । प्रधानमंत्री जी ने अपने देश के नागरिकों के लिए एक नई योजना का आरम्भ किया है जिसके तहत सरकार अपने देश के नागरिकों को कम रुपयों में AC (AIR Conditioner) उपलब्ध कराएगी |

इस योजना के तहत मिलने वाली AC दूसरे AC की तुलना में 15 फीसदी से 20 फीसदी तक सस्ती और अच्छी होगी, ये कम विजली यूज़ करेगी जो बाकी AC की तुलना में 20 फीसदी से 30 फीसदी तक बिजली बचाएगी | अगर आप भी अपने घर में AC लगवाना चाहते है इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए याहं आपको इस योजना से जुडी हुई सभी जानकारी दी जाएगी ।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है (PM Sasti AC Scheme 2019-20)

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है

अगर आप भी अपने घर में AC (AIR Conditioner) लगवाना चाहते है लेकिन आपका बजट आपके बीच में आ जाता है तो प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के तहत आप ये सपना पूरा कर सकते है ये योजना ग़रीब वर्गो के लोगो के लिए चलायी जा रही एक योजना है जिसके तहत निम्न वर्गों के सभी पात्र परिवार अपने लिए सस्ती और अच्छी AC खरीद सकते है जो सामान्य AC से 30 फीसदी बिजली कम खर्च करेगी और इस AC की 5 साल की गारंटी होगी |

जैसा की सब जानते है कि बाजार में मिलने वाले एयर कंडीशन काफी महँगे आते है जिसके कारण एयर कंडीशन केवल उच्च श्रेणी के लोग ही अपने घरों में लगवा पाते है जिस कारण ग़रीब वर्ग के लोग एयर कंडीशन नहीं ख़रीद पाते है लेकिन अब इस योजना के चलते निम्न परिवार के लोग भी एयर कंडीशन को ख़रीद कर अपने घर में लगवा सकते है।

इस योजना के तहत सस्ती एयर कंडीशन बनाने का काम EESL कंपनी को दिया है। ये वही कंपनी है जिसने भारत सरकार के लिए LED बल्ब बनाये है LED बल्ब पहले 250 रुपये में मिलते थे फिर सरकार ने LED बल्ब बनाने का कम EESL कंपनी को दिया इसके बाद LED बल्ब 100 में मिलने लगे | इस कम्पनी के तहत मिलने वाली AC बाजार में उपलब्ध AC से 20% सस्ती और और अच्छी होगी। इस योजना का लाभ केवल पात्र लोगो को ही दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के फायदे (Benefit Of PM Sasti AC Scheme)

इस योजना के तहत पात्र नागरिकों को बहुत से फायदे होगें  कुछ फायदों के बारे में आप यहाँ पढ सकते है –

• सस्ते दामों पर उपलब्ध ।
• ऑनलाइन के बाद 72 घंटो में उपलब्ध फ्री में घर मे इनस्टॉल किया जाएगा ।
• बिजली की बचत ।
• 5 साल की गारंटी ।
• खराब होने पर इंजीनियर द्वारा बदल दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के लिए पात्रता (Eligibility Of PM Sasti AC Scheme)

प्रधानमंत्री सस्ती AC (AIR Conditioner) योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मात्रदंड को निर्धारित किया है जो इस प्रकार है –

• आवेदक भारत का निवासी हो ।
• आवेदक के नाम बिजली का कनेक्शन होना अनिवार्य है।
• विजली का बिल होना चाहिए ।
• प्रधानमंत्री सस्ती AC के लिए ऑनलाइन करते समय अपने बिजली बिल की रशीद और अपने जरूरी दस्तावेज़ अपने पास रखे, इनकी आवश्यकता पड़ सकती है ।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के लिए ज़रुरी क़ागज़ात (documents Of PM Sasti AC Scheme)

• आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
• आवेदक के पास पेन कार्ड होना चाहिए ।
• आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के लिए आर्डर कैसे करे?(How To Apply Of PM Sasti AC Scheme)

अगर  आप भी प्रधानमंत्री सस्ती एसी योजना के अंतर्गत अपने घर में AC (AIR Conditioner) लगवाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से प्रधानमंत्री सस्ती एसी योजना अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है –

  • • इस योजना के ताहत AC आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले आपको https://eeslmart.in पर विजिट करना होगा ।
  • • साईट अपर विजिट करने के बाद आपको अपनी पसंद की AC सेलेक्ट करनी होगी जिसे भी आप अपने घर में लगवाना चाहते है ।
  •  वो AC सेलेक्ट करने के बाद आपको AC का पेमेंट कर देना है AC का पेमेंट करने के बाद कपनी का कोई इंजिनियर फ्री में 72 घंटो में AC आपके घर लगाने आएगा ।

निष्कर्ष 

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने प्रधानमंत्री सस्ती AC (AIR Conditioner) योजना क्या है? प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के फायदे आदि के बारे में विस्तार से जाना ।

आशा करता हूँ कि आपको आज के हमारे इस लेख में प्रधानमंत्री सस्ती AC  योजना से जुड़ी उचित जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह की सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। इसके साथ ही दोस्तों अगर दी गयी जानकारी आपको useful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ करे –

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें