Home » आधार कार्ड » प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? | ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? | ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना :- भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया में सातवें स्थान पर हैं तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है। भारत को उपमहाद्वीप भी कहा जाता है। यहां पर विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं। इतने बड़े देश में सरकार को आम नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा करना एक महत्वपूर्ण कार्य बनता है, इसीलिए सरकार हमेशा देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लाकर उन्हें लाभान्वित करते रहती है। भारत की जनसंख्या लगभग 130 करोड़ है। इतने बड़े आबादी वाले देश में जमीन से संबंधित मामले और उनसे जुड़े हुए फर्जी विवाद उत्पन्न होना जाहिर सी बात है।

जमीन से संबंधित फर्जीवाड़ा भारत के हर राज्य में होता है परंतु शहरों में इसकी स्थिति काफी सामान्य है। यदि हम गांव की ओर देखे तो गांव में जमीन से संबंधित फर्जीवाड़े दस्तावेज तथा विवाद आम बात हो गई है। जिस वजह से आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जब यह समस्या केंद्र सरकार के सामने गई तो उन्होंने अपने देश के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण तथा महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है, जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना है।

आज हम इस लेख में आपको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा यह भी बताएंगे कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, इसके साथ ही किन-किन लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

विषय-सूची दिखाएँ

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? (What is Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को किया। इसका संचालन पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिन क्षेत्रों में भूमि से संबंधित विभाग उत्पन्न होते हैं। वहां पर जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में जाकर, उन्हें इस विवाद से निपटने का रास्ता दिखाएंगे। इसके अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें फर्जीवाड़े से बचाएंगे। जिन ग्रामीण इलाकों में अभी भू संपत्ति से लेकर कोई भी कार्य नहीं हुआ करते थे उन्हें उनके संपत्ति का विवरण ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रदान करेंगे।

इसके अंतर्गत लगभग 132000 भू संपत्ति के मालिकों ने अपने मोबाइल फोन के जरिए लिंक प्राप्त करके प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड किया है। इसमें आपको सरकार द्वारा एक प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा। जिससे आप अपनी जमीन से संबंधित फर्जीवाड़े को रोक सकते हैं। इसके अंतर्गत लोगों के संपत्ति का Digital Record रखा जाएगा। उसमें गांव की जमीन तथा शहरों की जमीन का अलग-अलग रिकॉर्ड रखा जाएगा। जिससे कर्मचारियों को तथा आम नागरिकों को आसानी होगी।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य (Objectives of Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

कोरोना वायरस के संकट के बीच में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जमीन से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे फर्जीवाड़े दस्तावेजों तथा गैर मालिकाना हक का दावा करने वाले लोगों पर कड़ी पाबंदी लगाना है। जिससे उस जमीन के स्वामियों को उनका अधिकार मिल सके। यह संपत्ति के अधिकार के अंतर्गत आता है।

इसका उद्देश्य यह भी है कि ग्रामीण किसानों की जमीन से संबंधित सारी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना ताकि कोई भी किसान यदि अपनी जमीन के बारे में जानना चाहता है तो उससे सरकारी दफ्तर के चक्कर न काटना पड़े। उन्हें बड़े आसानी से जमीन के कागजात और नक्शे प्राप्त हो सके। इस वजह से जमीन की प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बनी रहेगी तथा शहरी क्षेत्रों में भी अवैध जमीन कब्जा करने वाले लोगों पर भी सशक्त इसे पेश आ पाएंगे।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का महत्व (Importance of Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है। आज भारत में ऐसे कई राज्य है, जहां पर जमीन के फर्जीवाड़े के आते रहते हैं। इसमें सबसे आगे उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्य है। यहां पर अपराधों में 60% से अधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए होते हैं इन फर्जीवाड़े से जमीन के भी दाम बढ़े तेजी से बढ़ते जा रहे थे परंतु इस योजना के आने से एक फर्जीवाड़े भूमि विवादों को रोका जा सकता है और उन्हें शक्ति से दंडित भी किया जा सकता है और इसे ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने में सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के चरण (Steps of Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

यह योजना चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू की जाएंगी। इसे 4 वर्ष में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। इसे 2020 से लेकर 2024 तक पूरा करने की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत देश के कुल 6.62 लाख गांव को शामिल किया गया है। इन गांव में इसे पूरे व्यवस्थित रूप से लागू किया जाएगा। यह एक केंद्र सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है। इसके पहले चरण में 6 राज्यों का चयन किया गया है, इसके अंतर्गत 763 गांव को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अंतर्गत उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया जाएगा और उसका लाभ उन्हें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से प्राप्त हो पाएगा। इसके अंतर्गत हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, उत्तराखंड के 50, मध्य प्रदेश के 44 और कर्नाटक के 2 गांवों को शामिल किया गया है। इन राज्यों में पहले चरण के अंतर्गत इस योजना को लागू किया जाएगा। उन्हें जिला अधिकारियों के द्वारा तथा तहसील अधिकारियों के द्वारा फिजिकल कार्ड दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ (Advantages of Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

  • इस योजना का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में होगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में है जमीन से संबंधित विवाद सबसे ज्यादा होते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति के जमीन के कागजात गुम हो जाते हैं तो उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत सभी लोगों के जमीन से संबंधित दस्तावेज तथा जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
  • ग्रामीण लोगों को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ने का मौका मिलेगा।
  • इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है जिसका लाभ देश के सभी राज्यों को प्राप्त होगा।
  • इसमें गांव के जमीन की मैपिंग ड्रोन के माध्यम से की जाएंगी
  • इसके अंतर्गत दिए जाने वाले कार्ड का इस्तेमाल होम लोन या खेत पर लोन लेने के लिए भी कर सकते हैं ।
  • इसमें ग्राम पंचायतों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना हेतु पात्रता (Eligibility of Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • देश का कोई भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (Important Documents of Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

  • आधार कार्ड नंबर
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • पैन कार्ड नंबर
  • जमीन से संबंधित संबंधित कागजात
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply Online Application for Pradhan Mantra Swamitva Yojana)

इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान और सरल बनाई गई है। इसका कोई भी आम नागरिक इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यदि आवेदक इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें, जो इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in में जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको “New Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी जैसे आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि।
  • सारी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दे और नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर SMS आएगा।
  • इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें (How to Download Pradhan Mantra Swamitva Property Card)

जिन लोगों ने इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा जोकि यह कार्ड अन्य योजना के कार्ड के तरह डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक बटन दबाएं जाएगा जिसमें 100000 लोगों के पास मोबाइल पर SMS के माध्यम से लिंक आएंगे। उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा तथा कुछ समय बाद ग्राम पंचायतों द्वारा प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया जाएगा। इस तरह से आप स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वार इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी बारे मेंविस्तार से जानकारी साझा की गयी। हम उम्मीद करते है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें