Home » सरकारी योजना » प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 | पीडीऍफ़ फॉर्म | क्लेम | पात्रता | ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 | पीडीऍफ़ फॉर्म | क्लेम | पात्रता | ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना pdf | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 लिस्ट | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ | pradhan mantri fasal bima yojana online registration.

इस पोस्ट में जानेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 की पूरी जानकारी – PMFBY : एक बार फिर आपका स्वागत आपकी अपनी वेबसाइट inhindi.in पर और आज हम आपके लिए लाये प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे जैसे – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म, प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना क्या है इसका लाभ किसान को कैसे मिलेगा और इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और इस योजना का लाभ लेने के लिए आप इसमे कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सो अगर आप खेती से सम्बन्ध रखते है और पेशे से किसान है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है लेख को अंत तक पूरा ज़रूर पड़े ताकि आप भी इस योजना के बारे में उचित जानकारी प्राप्त कर इस योजना का लाभ ले सके तो चलिए शुरू करते है।

प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना क्या है -

सभी जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसमे कोई शक भी नही है भारत के किसान की वजह से ही आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था बनी हुई है। भारत के किसान की वजह से ही आज लोगो को अनाज की प्राप्ति हो पाती है। भारत मे किसान का काफी बड़ा दर्जा होता है इसलिए भारत सरकार भी किसानों के हित मे लगातार कुछ ना कुछ कार्य करती रहती है ताकि भारत के किसान को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

किसानों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना, किसान पेंशन योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की थी। जो पूरी तरह से किसानों के हित में थी।और अब भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना की शुरुआत कर चुकी है।

इस योजना के अनुसार किसान अब प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़,सूखाया किसी तरह से फ़सल के नष्ट आदि होने पर किसान अब उसका क्लेम करके नष्ट हुई फसल का सरकार से भुगतान ले सकते है। इस योजना का लाभ लेने के किसानों को पहले अपना आवेदन करना होगा। चलिये आवेदन कैसे करना है ये जानते है। 

प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना 2021 क्या है ?

बता दे कि आज भारत मे ग्लोबल वार्मिंग काफी बढ़ चुका है जिस कारण सूखा, बाढ़ आयें दिन देखने को मिलती इस दिशा में ज्यादातर किसानों की फ़सलों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। कभी कभी ऐसा भी होता है कि किसान की प्राकृतिक अवदाओं में जब किसान की फ़सल खराब नष्ट हो जाती है तो वह आत्महत्या करने के लिए तैयार हो जाता है।

इन्ही सब बातों को संज्ञान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान फ़सल योजना की शुरुआत की है ताकि किसान की फ़सल किसी प्राकृतिक आपदा में नष्ट होने पर किसान को कुछ आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा सके। और किसान को किसी तरह की समस्या का समान न करना पड़े।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ प्रीमियम भी देना पड़ेगा जानकारी के लिए बता दे की भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी या AIC) इस योजना को चलाती है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्रता

PM फसल योजना बीमा योजना के लिए कोई खास पात्रता नहीं रखी गई। हाँ इसके लिए लोन बकाया नहीं होना चाहिए। सरकार अधिक से अधिक किसानों को इस बीमा योजना से जोड़ने के उद्देश्य से योजना को सरल बनाया गया है। PMFBY का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना बस होगा। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम

  • यदि किसान की फ़सल समय पर बारिश के ना होने पर सूखा आदि में फ़सल खराब होने पर मुआवज़े के लिए क्लेम कर सकते है।
  • यदि फसल के बीज या उपज किसी प्राकृतिक आपदा में नष्ट हो जाते है तो किसान इसके लिए क्लेम कर सकते है और सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के अनुसार किसान अपनी ही नही बल्कि ठेका बटाई बाली फसल का भी बीमा करा सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • इस योजना का लाभ उन्ही किसान को मिलेगा जिन पर किसी तरह का कोई लोन नही होगा।

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़। 
  • किसान का फोटो। 
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पेन कार्ड आदि में एक होना अनिवार्य है।
  • बैंक खाता। 
  • फ़सल बुआई की तारीख प्रूफ के साथ। 

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के लाभ

  • प्राकृतिक आपदाओं में नष्ट होने वाली फ़सल का बीमा करवाकर इस योजना का लाभ सभी छोटे बड़े किसान ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए खरीफ फसल के लिए 2% रवि की फसल के लिए 1.5% और वाणिज्यिक फसल के लिए 5% प्रीमियम देना होगा।
  • आर्थिक सहायता राशि सीधे किसान के खाते में आएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय किसान किसी अन्य को नॉमिनी भी रख सकता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म

आशा करता हूँ कि आपको ऊपर प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के बारे में दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी और अब इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमे आवेदन कैसे करे इसके बारे में step by step जानते है। इसके लियव हम यहां आपको ऑनलाइन आवेदन और Offline आवेदन दोनों के बारे।में बताएंगे सो आप हमें फॉलो करें –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ओफिशल वेबसाइट orientalinsurance.org.in या pmfby.gov.in पर जाना है।
  • यहां यहां आपको registration पर क्लिक करके सबसे पहले अपना एक एकाउंट बनाना है।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको पूछी गयी जानकारी को सही सही भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना ।
  • Now आपका एकाउंट वेबसाइट पर बन चुका है।
  • Next यहां आपको अपना एकाउंट login करना है। और यहां आपको एक फसल बीमा का फॉर्म मिलेगा इसमे पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है और नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका इस योजना में registration हो चुका है और यहां इसका आपको Success का मैसेज भी स्क्रीन पर मिल जाएगा।

PMFBY में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप इस योजना का लाभ लेने के इसमे ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे step को follow करे

  • सबसे पहले आपको अपने पास की किसी बैंक या को-ऑपरेटिव में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा का फॉर्म लेना है।
  • Now Form में पूछी का सभी जानकारी और उसमें जरूरी दस्तावेज़ की फ़ोटो कॉपी संगलन करके बैंक, को- ऑपरेटिव में जमा कर दे। आपका इस योजना के अंतर्गत बीमा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एप्लीकेशन स्टेटस

  • आप ऑनलाइन फसल बीमा योजना में किये गए आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले – pmfby.gov.in पर जाइये। इसके बाद Application Status Option को सेलेक्ट कीजिये। 
  • फिर अपना एप्लीकेशन नंबर भरें (ये नंबर ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको मिला होगा)
  • इस तरह कॅप्टचा कोड भरकर check status ऑप्शन में जाइये। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर आ जायेगा। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना pdf form 2021

इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए यहाँ से आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हो – प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना – PMFBY पीडीऍफ़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 लिस्ट

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो लॉगिन आई डी बनाया रहा होगा उसी से लॉगिन करना है। 

इसके बाद आपके द्वारा किये गए फसल बीमा योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी और स्टेटस स्क्रीन पर आ जायेगा। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर Toll Free

PM फसल बीमा योजना से सम्बंधित किसी भी तरह के पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर उपलब्ध है। आप इस नंबर पर कॉल करके योजना से सम्बंधित जानकारी ले सकते है। ये रहा टोल फ्री नंबर – 1800 103 0061

आप ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। फसल बीमा योजना संपर्क ईमेल है – help.agri-insurance@gov[dot]in

ये सरकारी योजना के बारे में भी पढ़िये –

» किसान सम्मान निधि योजना क्या है पूरी जानकारी

» (हरियाणा) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना की पूरी जानकारी

» प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी

» लाडली योजना क्या है ? इसमें आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी

» मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की पूरी जानकारी

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ कि आपको प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना क्या है और इसका लाभ कैसे ले ये पोस्ट उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर पोस्ट में आपको कुछ समझ नही आया हो या फिर प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना में आवेदन करने मे किसी तरह की परेशानी हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी सहायता करेगी। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें