Home » आधार कार्ड » Quora क्या है हिंदी में जानकारी – (What Is Quora In Hindi)

Quora क्या है हिंदी में जानकारी – (What Is Quora In Hindi)

Quora क्या है हिंदी में जानकारी – (What Is Quora In Hindi):-  दोस्तों जैसे की हम रोज़ अपनी वेबसाइट की मदद से आपके कुछ ना कुछ नया देते रहते है. और आज की पोस्ट में भी हम आपको लिए कुछ नया लेकर आयें है. जी है दोस्तों आज बताएँगे की Quora क्या है-और इसका इस्तेमाल कैसे करे. इसके बारे आज आपको जानकारी मिलने बाली है.इसलिए आज की पोस्ट को आप नीचे तक पूरा ज़रूर पड़े Quora App क्या है-और इसका इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में उचित जानकारी मिल सकेगी।

दोस्तों Quora एक मेगा वेबसाइट है। आपको बता दूँ की Quora निरंतर बढ़ते हुए हुए उपयोगकर्ता के प्रश्नों और उत्तरो का संग्रह तैयार करता है। जहां से अगर आपको कोई भी सवाल करना है तो आप Quora से कर सकते है। या किसी दूसरे प्रो फाइल का सवाल का जवाब भी दे सकते है. आपको बता दू की इंटरनेट पर जितने भी सवाल जबाब फोरम है Quora उन सब में टॉप पर है. इसकी सबसे अच्छी बात ये की ये सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है। तो चलिए अब Detail में जानते हैम की Quora क्या है यदि आप भी इसके बारे के में सोच रहे है। तो यह पोस्ट What Is Quora In Hindi शुरू से अंत तक पढ़े। आपको इसमें इसकी पूरी जानकारी ज़रुर मिलेगी

Quora क्या है हिंदी में जानकारी – (What Is Quora In Hindi)

दोस्तों Quora एक Question Answer वेबसाइट और इसका app भी है.जहां पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और यदि आपको किसी के भी बारे में अच्छी जानकारी है या experience  है. तो Quora पर पूछे गए उपयोगकर्ताओं के सवालों के जबाब भी दे सकते Qoura App का भी उद्देश्य लोगो की किसी भी विषय पर जानकारी देकर सहयोग करना। Quora की स्थापना जून 2009 में हुई थी और 21 जून 2010 में जनता के लिए उपलब्ध कराई गयी थी। और दिन प्रतिदिन इस पर लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

अप्रैल 2018 में Quora ने 190 मिलियन आंगतुकों का दावा किया था. Quora ने 2013 में ब्लॉगिंग मंच को भी लाँच किया है. जिसमे प्रश्नो और उत्तरो की जानकारी को खोजने की घोषणा की है. जहाँ आसानी से अपने सवालों का जबाब पा सकते है। Quora ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता और यूजर की आसानी को लिए अपना Quora नाम का एक App भी लांच कर दिया है। जिसके बारे में हमने डिटेल में नीचे बताया है कि इसे कैसे डाउनलोड करे और किंस तरहः से user इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Quora का उपयोग कैसे करे – (How to use Quora)

क्वोरा में जुड़ने के लिए आपको इसमें अपना ईमेल या अपना फेसबुक अकाउंट को जोड़ना पड़ेगा उसके बाद आप क्वोरा से सवाल पूछ सकते है और दूसरे लोगो के सालो के भी जबाब दे सकते है. आइये क्वोरा से जुड़ने के लिए आपको क्या करना होगा इसके बारे में भी विस्तार से जान लेते है –

Quora में पंजीकरण में पंजीकरण कैसे करे? | How to register in registration in Quora

Quora App पर पंजीकरण करने के लिए अपने नाम के साथ पंजीकरण करना होता है। जरूरी भी नहीं है आप चाहे तो अपने गूगल अर्थात ईमेल पते के साथ या अपनी फेसबुक अकाउंट से भी Quora पर लोग इन कर सकते है। पंजीकरण करने के बाद आप अपनी तस्वीर जोड़कर सकते है और साथ ही इससे जुड़े अपने दोस्तों को भी खोज सकते है और उनसे जुड़ सकते है.इसके साथ ही और भी कई कार्य निर्देनुसार कर सकते है. आइये इस पर पंजीकरण कैसे करे इसके बारे में भी जान लेते है.

  • सबसे पहले आप Quora अप्प को अपने फ़ोन में नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  • Quora App को इनस्टॉल कर लेने की बाद आपको इसे ओपन करना है।
  • ओपन करते ही अब यहाँ आप अपने ईमेल या अपने फेसबुक अकाउंट से भी इसे लोग इन कर सकते है।
  • Now आसानी से आप Quora से अपने question को पूछ सकते है.

Quora की विशेषताएँ – (Characteristic of Quora)

सर्च: यहाँ आप सर्च करके भी सवाल पूछ सकते है.या आप और किसी भी व्यक्ति को को भी सर्च कर सकते है.जब भी आप कोई भी सवाल पूछे तो उससे पहले सुनिश्चित कर ले की आपका सवाल सही तरह से लिख लिखा होना चाहिए मतलब दोस्तों आपका प्रश्न सही भाषा में लिखा होना जरूरी है.ताकि आपके प्रश्न का जबाब देने के लिए लोग प्रोत्साहित हो. और आपको आपके प्रश्न का सटीक उतार मिल सके.

Quora में अपनी सेटिंग का समायोजन

क्वोरा में आप किसी भी टॉपिक को जोड़ सकते है.और पड़ सकते है.और उत्तर में जाकर आप यहाँ उत्तर भी दे सकते है क्वोरा का ये बहुत ही अच्छा फ़ीचर है क्वोरा यूजर के लिए

इनबॉक्स

फेसबुक की तरह क्वोरा में भी इन बॉक्स है जो उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे को सन्देश भेजने की अनुमति प्रदान करता है.इसके माध्यम से आप उन लोगो से जुड़ सकते है जो फेसबुक पर आपके दोस्त नहीं है.

  • यहाँ आपको व्यापार करने वाले मालिकों या अन्य पेशेवर को नेट्वर्किंग और संचार कौशल के माध्यम से मदद कर सकता है.
  • यहाँ आपको व्यापार करने वाले मालिकों को व्यापार से आने बाली कठिनाइयों के लिए भी राय उपलब्ध है. क्वोरा जानकारियों का भंडार है.

निष्कर्ष 

उम्मीद है दोस्तों की आपको क्वोरा के बारे में पूरी जानकारी समझ आ गयी होगी आपको आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताये

और इसके साथ ही अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर ज़रूर करे.

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें