Home » रेलवे » रनिंग, कैंसल, स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी पता करे

रनिंग, कैंसल, स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी पता करे

रनिंग, कैंसल, स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी पता करे : अगर आपका भारतीय रेलवे में ज्यादातर सफर करना होता है या आप प्रतिदिन सफर करने वाले लोगों में से है, तो आपको रेलवे समय सारिणी जरूर पता होना चाहिए। train कितने समय किस स्टेशन पर आयेगा और कितने समय किस स्टेशन पर पहुंचेगा ये आज हम घर बैठे पता कर सकते। ट्रेन की स्थिति जानने के लिए भारतीय रेल विभाग ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया है।

इसके अलावा मोबाइल एप्प और sms के द्वारा भी ट्रेन की आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी ले सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि रनिंग, कैंसल, दो स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी कैसे प्राप्त करते है।

rail-time-table-enquiry

रनिंग, कैंसल और रेल गाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी के लिए तीन माध्यम है। हम ऑनलाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और एस. एम. एस. के द्वारा ट्रेन की स्थिति पता कर सकते है। चलिए सबसे पहले ऑनलाइन सुविधा के बारे में जानते है।

ऑनलाइन ट्रेन की स्थिति पता कैसे करे ?

इसके लिए सबसे पहले यहाँ से enquiry.indianrail.gov.in/ntes पर जाइये। उसके बाद केंद्रीय रेलवे का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ सभी तरह की जानकारी ले सकते है। जैसे लाइव स्टेशन, दो स्टेशन के बीच ट्रेन का समय, कैंसल हो चुके ट्रेन की जानकारी।

इसके साथ ही रनिंग ट्रेन का समय देख सकते है। यहाँ आपको diverted & rescheduled train का भी पूरा डिटेल मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख भी सकते है।

rail-time-table-enquiry

इस तरह हम घर बैठे ऑनलाइन रेल के आने जाने का समय पता कर सकते है। इसके अलावा आप मोबाइल एप्प के द्वारा भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

मोबाइल एप्प के द्वारा ट्रेन आने जाने का समय कैसे पता करे ?

हम अपने Android मोबाइल में NTES App डाउनलोड करके भी पूरी जानकारी ले सकते है। इसमें भी वो सभी सुविधा दिया गया है जो ऑनलाइन उपलब्ध है। रनिंग, कैंसल और रेल गाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है। इस एप्लीकेशन को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Download Now

rail-time-table-enquiry

ऑनलाइन भारतीय रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट से और NTES मोबाइल App के द्वारा ट्रेन की स्थिति जानने की सुविधा के बारे में बताया। इसके अलावा आप SMS के द्वारा भी सभी वेबसाइट और मोबाइल एप्प की तरह पूरी जानकारी ले सकते है।

SMS के द्वारा ट्रेन की आने – जाने का समय कैसे पता करे ?

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो एक नार्मल फीचर फ़ोन से भी रेलवे टाइम टेबल से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में कोड टाइप कीजिये और उसे भेज दीजिये 139 पर। जैसे –

  • ट्रैन का नाम या नंबर जानने के लिए – 
  • TN 12011 या TN GITANJALI EXPRESS
  • ट्रैन का समय सारिणी जानने के लिए –
  • TIME <TRAIN NUMBER> जैसे – TIME 12012
  • ट्रैन की रनिंग स्टेटस जानने के लिए –
  • SPOT <TRAIN NUMBER> जैसे – SPOT 12012

इस तरह हम SMS के द्वारा भी ट्रेन की स्थिति पता कर सकते है। रनिंग, कैंसल, दो स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए हम इन तीनों सुविधा का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष -:

इस पोस्ट में आपको बताया कि घर बैठे हम ट्रेन की आगमन एवं प्रस्थान के बारे में पता कैसे करें। इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश किया है। फिर भी आपके मन में किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

ऑनलाइन, मोबाइल एप्प एवं SMS के द्वारा रनिंग, कैंसल, दो स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी पता करने सम्बन्धी ये पोस्ट आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए शेयर बटन का उपयोग कर सकते है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी में भाषा में पाने के लिए गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें