Home » सरकारी योजना » श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कैसे देखें

श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कैसे देखें

श्रमिक कार्ड की पहली क़िस्त कैसे देखें : जैसा की आप सभी जानते है की उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी श्रमिक कार्ड धारक को 2000 रूपए देने की घोषणा किया है। जिसकी पहली किस्त 1000 रूपए को जारी कर दिया है जिससे बहुत से श्रमिक कार्ड धारक के मन में सवाल के हमारे खाता में पैसा आया है या नहीं तो आज हम आप लोगो को श्रमिक की पहली क़िस्त चेक करने का आसान तरीका बताते है। जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से देख सकते है तो जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

सरकार का उद्देश्य है कि देश में जितने भी मजदुर वर्ग के लोग है उन सभी इस योजना के माध्यम से रोजगार दिलाना है बहुत से लोग सरकारी योजना के लाभ के पात्र होते हुए भी उसे लाभ नहीं मिल पाते है। इसलिए सरकार ने श्रमिक कार्ड बनाने की योजना शुरू किया ताकि सभी लोगो को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। सरकार इस योजना के माध्यम से कई प्रकार की सहायता करती है ताकि गरीब परिवार के लोग अच्छे से जीवन यापन कर सके। तो आइये ज्यादा समय ना लेते है और बताते है श्रमिक कार्ड की पहली क़िस्त कैसे देखते है।

shramik-card-ki-pahli-kist-kaise-dekhe

श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड की पहली किस्त देखने के लिए अपने मोबाइल के google play store में जाकर umang app इंस्टाल करना होगा या सीधे इंस्टाल करने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
  • उसके बाद उमंग एप्प को ओपन करने पर create account के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा जिसमे मोबाइल नंबर भरकर send OTP के विकल्प को चुने।
  • सेंड ओटीपी करने के बाद आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसे भरकर वेरीफाई कर ले।
  • वेरिफाई करने के बाद कैप्चा कोड भरे फिर नीचे चेक बॉक्स में टिक लगाकर register के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • register करने के बाद आपके स्क्रीन पर search करने का निशान आएगा जिसमे pfms लिखकर search करे।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको know your payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद कुछ जानकारी पूँछे जायेंगे जिसमे आपको बैंक का नाम अकाउंट नंबर आदि प्रकार के सभी जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद submit बटन को सेलेक्ट कर दे उसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा आया है एवं कब आया है सभी विवरण सामने आ जायेगा जिसमे आप चेक कर सकते है।

सारांश :

श्रमिक कार्ड की पहली किस्त देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के play store में जाकर umang app को इंस्टाल करना है फिर create account के विकल्प को चुने उसके बाद मोबाइल नंबर लिखकर send OTP करे फिर ओटीपी आएगा जिसे भरकर वेरिफाई करे फिर register के विकल्प को चुने फिर pfms लिखकर search करे उसके बाद know your payment को चुने फिर जानकारी भरकर submit बटन को सेलेक्ट करे इसके बाद आपके बैंक खाता की सभी विवरण दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़िए – मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कैसे देखें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया ताकि आप लोगो को श्रमिक कार्ड की पहली किस्त देखने में कोई परेशानी ना हो। उम्मीद है इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी आप लोगो को अच्छे से समझ में आ गई होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि लोगो को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी श्रमिक कार्ड धारक पहली किस्त को देख सके।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें