अगर आप car, bike या कोई अन्य गाड़ी drive करते है तो आपके पास driving licence जरुर होगा। अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य किसी के लाइसेंस सम्बन्धी detail पाना चाहते है तो परिवहन विभाग ने इसकी भी सुविधा दे रखा है। आप घर बैठे ऑनलाइन driving licence status check कर सकते है।
इसमें आप लाइसेंस active या inactive स्टेटस और licence की validity detail निकाल सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करते है।
अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानने के लिए हमारे पास दो विकल्प है। पहला ऑनलाइन परिवहन सेवा की वेबसाइट से और दूसरा मोबाइल एप्प के द्वारा। तो चलिए इन दोनों सुविधाओं के बारे में जानते है।
Online Driving Status Check करने की जानकारी
इसके लिए सबसे पहले यहाँ से parivahan.gov.in/parivahan पर जाइये। इसके बाद परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगा। DL status check करने के लिए Online Services विकल्प में जाइये। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Know Your License Detail को सेलेक्ट करे।
इसके बाद एक new window ओपन हो जायेगा। यहाँ आपसे license number पूछा जायेगा। आप उस लाइसेंस नंबर को भरे जिसका स्टेटस आपको चेक करना है। नंबर भरने के बाद नीचे check status ऑप्शन को सेलेक्ट करे जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
अब उस लाइसेंस नंबर की पूरी डिटेल आ जायेगा। सबसे status show होगा कि active है या inactive. फिर आप देख सकते है कि लाइसेंस किसके नाम पर और कब issue किया गया है। इसी तरह आप उस licence की validity भी चेक कर सकेंगे। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।
इस तरह हम ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है। चलिए अब जानते है कि मोबाइल एप्प के द्वारा लाइसेंस डिटेल कैसे निकाले ?
Mobile App से Driving Status Check करने की जानकारी
आप अपने एंड्राइड मोबाइल में परिवहन विभाग की ऑफिसियल एप्लीकेशन के द्वारा भी driving licence status check कर सकते है। इसके लिए आपको mParivahan नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। उसके बाद जैसे ऑनलाइन लाइसेंस डिटेल चेक करते है ठीक उसी तरह इस एप्लीकेशन में पूरी जानकारी आपको मिलेगा। इस app को यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है।
mParivahan app download कर लेने के बाद ओपन कीजिये। यहाँ RC & DL का ऑप्शन मिलेंगे। driving licence status देखने के लिए DL को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना driving licence number एंटर करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस तरह हम घर बैठे online & mobile app के द्वारा driving licence status check कर सकते है। इस पोस्ट में DL status कैसे चेक करना है उसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
इसे पढ़ें – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले | Owner Name By Vehicle Number
Driving licence status check करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है। अगर ये साइट आपको उपयोगी लगे तो गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !
DL का नम्बर नही पता
सिर्फ नाम से कैसे चेक करें
आप एप्लीकेशन नंबर से भी चेक कर सकते है। लेकिन सिर्फ नाम से संभव नहीं है।
RC & DL me kya antar hai
RC – Registration Certificate . DL – Driving Licence
DL kitne dino me bn jata h
किशन, इसके लिए 20 से 30 तक लग सकते है।
Application number se kese pta kre
आप यहाँ से देख सकते है – https://parivahan.gov.in/sarathiservice8/applViewStatus.do
Nice
Mera dl kharab ho gya he me Kya karu
सर, RTO से डुप्लीकेट DL बनवा सकते हो।
Sir mera lering linsence abhi tk nhi aya test pass kiye 25 din ho gye
सर, एक बार RTO में पता कीजिये।
Dl bankar kha phucha h kese pta kare
UP 70 20080041891
Na applictio no na dl no h kese downlod kare
नहीं हो सकेगा सर।
sir mera dl kho gaya h par larnig h mere pas to ise net se kese cheke kare
सर एप्लीकेशन नंबर से सर्च कर सकते है। इस वेबसाइट पर जाइये – Check Application Status
Sir Mera dl 2002 me kanpur me bana that lekin wo parivahan app par show nhi Kar rha.dlno. 65121/2002 hai.please sir help me
सर, आपका DL की वैलिडिटी कब तक है ? कार्ड में लिखा होगा चेक कीजिये। और पुराने कार्ड को नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया में आपने नए कार्ड नहीं बनवाया था क्या सर ?
Mera DL 2003 me allahabad se bana hua hai pepar wala jo march 2023 tak valid hai.lekin wo parivahan app par so nahi kar raha hai .Sir please help me
अजित सर, क्या आपने नया कार्ड नहीं बनवाया। आप RTO में जाकर संपर्क कीजिये। क्योंकि अब सभी DL स्मार्ट चिप वाला आ गया है।
Mera havvy licence smart card ka print
sir mera driving licence so nhi kar rha he (data not found) bata rha he
2014 me bhopal se ban baya tha
Dl online apply kiya he. Abhi Tak learning nahi aaya. Bus mobile me application number he. Jo apply ke baad aaya that. Kaise check kre.
Mera state mp hai iske liye konsi site se licence number pata karu.
SIR MERA LEARNER LICENCE NO BR24/0017984/2019 HAI JO KI 18.04.2020 ME EXPIRED HO RAHA HAI ABHI TAK KARD BANKAR NAHI YAYA MAI KAI KARU MERA RTO OFFICE (SASARAM) ROHTAS STATE BIHAR HAI
Family licence received check karni hai
Hamare driving licence check karni hai
Hamare driving licence check karna hai
Bhai shab mera लाइसेस online nhi dika rha us k liye kya krna pde ga
Driving licence online kaise karen