Home » वाहन » ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे ऑनलाइन 2022

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे ऑनलाइन 2022

अगर आप car, bike या कोई अन्य गाड़ी drive करते है तो आपके पास driving licence जरुर होगा। अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य किसी के लाइसेंस सम्बन्धी detail पाना चाहते है तो परिवहन विभाग ने इसकी भी सुविधा दे रखा है। आप घर बैठे ऑनलाइन driving licence status check कर सकते है।

इसमें आप लाइसेंस active या inactive स्टेटस और licence की validity detail निकाल सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करते है।

know-your-driving-licence-status

अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानने के लिए हमारे पास दो विकल्प है। पहला ऑनलाइन परिवहन सेवा की वेबसाइट से और दूसरा मोबाइल एप्प के द्वारा। तो चलिए इन दोनों सुविधाओं के बारे में जानते है।

Online Driving Status Check करने की जानकारी

इसके लिए सबसे पहले यहाँ से parivahan.gov.in/parivahan पर जाइये। इसके बाद परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगा। DL status check करने के लिए Online Services विकल्प में जाइये। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Know Your License Detail को सेलेक्ट करे।

know-your-driving-licence-status

इसके बाद एक new window ओपन हो जायेगा। यहाँ आपसे license number पूछा जायेगा। आप उस लाइसेंस नंबर को भरे जिसका स्टेटस आपको चेक करना है। नंबर भरने के बाद नीचे check status ऑप्शन को सेलेक्ट करे जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

know-your-driving-licence-status

अब उस लाइसेंस नंबर की पूरी डिटेल आ जायेगा। सबसे status show होगा कि active है या inactive. फिर आप देख सकते है कि लाइसेंस किसके नाम पर और कब issue किया गया है। इसी तरह आप उस licence की validity भी चेक कर सकेंगे। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

know-your-driving-licence-status

इस तरह हम ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है। चलिए अब जानते है कि मोबाइल एप्प के द्वारा लाइसेंस डिटेल कैसे निकाले ?

Mobile App से Driving Status Check करने की जानकारी

आप अपने एंड्राइड मोबाइल में परिवहन विभाग की ऑफिसियल एप्लीकेशन के द्वारा भी driving licence status check कर सकते है। इसके लिए आपको mParivahan नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। उसके बाद जैसे ऑनलाइन लाइसेंस डिटेल चेक करते है ठीक उसी तरह इस एप्लीकेशन में पूरी जानकारी आपको मिलेगा। इस app को यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है।

Download Now

mParivahan app download कर लेने के बाद ओपन कीजिये। यहाँ RC & DL का ऑप्शन मिलेंगे। driving licence status देखने के लिए DL को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना driving licence number एंटर करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस तरह हम घर बैठे online & mobile app के द्वारा driving licence status check कर सकते है। इस पोस्ट में DL status कैसे चेक करना है उसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

इसे पढ़ें – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले | Owner Name By Vehicle Number

Driving licence status check करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है। अगर ये साइट आपको उपयोगी लगे तो गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें