गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने का आसान तरीका : जब हम new car, bike या दूसरे vehicle खरीदते है तब हमें new registration नंबर मिलता है। लेकिन कोई पुरानी car, bike खरीदना हो तो वो गाड़ी पहले ही किसी दूसरे के नाम रजिस्टर्ड होती है। ऐसे में जब भी सेकंड हैंड गाड़ी खरीदें उससे पहले ये sure होना जरुरी है की जिससे हम वो गाड़ी ले रहे है वास्तविक में वही उसका असली मालिक है या नहीं।
परिवहन विभाग ने इसकी भी सुविधा दे रखी है। आप कोई भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। यानि number plate / vehicle number से owner detail निकाल सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम कैसे निकाले ?
व्हीकल नंबर से ओनर का नाम हम ऑनलाइन घर बैठे पता कर सकते है। इसके अलावा मोबाइल एप्प की सुविधा भी है। बस आपके पास उस गाड़ी का नंबर होना चाहिए। तो चलिए सबसे पहले online सुविधा के बारे में आपको बताते है।
Vehicle Number से गाड़ी मालिक का नाम पता कैसे करे ऑनलाइन
इसके लिए सबसे पहले यहाँ से parivahan.gov.in/parivahan पर जाइये। इसके बाद परिवहन सेवा का वेबसाइट ओपन हो जायेगा। होमपेज पर बहुत से विकल्प मिलेंगे। ओनर name पता करने के लिए हमें Online Services ऑप्शन में जाना है। उसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Know Your Vehicle Detail को सेलेक्ट करें।
अगले स्टेप में आपसे Registration Number माँगा जायेगा। यहाँ उस गाड़ी का नंबर भरें जिसके मालिक का नाम आपको पता करना है। इसके बाद Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
जैसे ही गाड़ी नंबर भरकर Check Status को सेलेक्ट करेंगे, उस गाड़ी ओनर का नाम आ जायेगा। इसके अलावा Registration Authority, registration date, गाड़ी का मॉडल सम्बन्धी डिटेल भी आपको मिल जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।
इस तरह हम ऑनलाइन घर बैठे गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है। इसके अलावा परिवहन विभाग का मोबाइल एप्प भी है। इसके द्वारा भी आसानी से किसी भी vehicle का owner name जान सकते है।
Vehicle का Owner Name Detail कैसे निकाले मोबाइल से
गाड़ी मालिक का नाम पता करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में mParivahan नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। ये परिवहन विभाग का ऑफिसियल एप्लीकेशन है और आम नागरिक की सुविधा के लिए ये एप्लीकेशन उपलब्ध कराया गया है। इस एप्प को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
mParivahan एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेने के बाद ओपन कीजिये और जिस भी गाड़ी के मालिक का नाम जानना है उस गाड़ी का registraion नंबर भरें और सर्च करें। ये एप्लीकेशन भी ठीक उसी तरह डिटेल प्रोवाइड करता है जैसे ऊपर ऑनलाइन सुविधा के बारे में आपको बताया है।
इस तरह हम ऑनलाइन & मोबाइल एप्प दोनों माध्यमों के द्वारा गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है। इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताने की कोशिश किया है। फिर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम सर्च करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे ऑनलाइन | Know Your DL Status
Number Plate / Vehicle Number से मालिक का नाम कैसे निकाले इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त करने के लिए गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !