Home » भू-अभिलेख » अपना खाता खसरा नकल राजस्थान ऑनलाइन देखें? [Online Apna Khata Rajasthan]

अपना खाता खसरा नकल राजस्थान ऑनलाइन देखें? [Online Apna Khata Rajasthan]

राजस्थान खाता खसरा नकल ऑनलाइन यहाँ देखें :-Hello Friends इसमे कोई शक नही है कि आज डिजिटल दुनिया के चलते आज Online काम करना बहुत आसान हो गया है। लोग अपने फ़ोन की मदद से घर बैठे ही ज्यादा से ज्यादा काम Online ही निपटा देते है। चाहे वो shopping, या किसी का बिल जमा करना हो। डिजिटल दुनिया को देखते हुए अब अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार ने लोगो की सुविधा को बढ़ाते हुए अपना खाता नाम का एक नया पोर्टल लांच कर दिया है। जिसकी मदद से राजस्थान के लोग अपनी ज़मीन से जुड़ी जानकारी जैसे जमा बंदी,खसरा नकल आदि को घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से फ़ोन या लैपटॉप पर देख सकते है। साथ ही उसको प्रिंट भी कर सकते है।

सभी जानते है की सरकारी दफ्तर में किसी भी काम को कराने में दफ्तर के बार-बार चक्कर लगाने होते है तब भी बड़ी मुश्किल से काम हो पाता है. वही अगर हम बात करे ज़मीन विवरण जैसे खसरा,नकल खतौनी आदि की तो इनके बारे में डिटेल दफ्तर से डिटेल निकालना काफी कठिन होता है. किसी को भी जब अपनी जमीन की नकल खसरा आदि निकलवाना होता है तो उसे दफ्तर के चक्कर लगाने होते है. जिसमे किसी भी व्यक्ति का समय बर्बाद होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने ज़मीन का विवरण देखने के लिए राजस्थान के लोगो के लिए apnakhata.raj.nic.in  online Portal website Provide की है. ताकि  कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन के बारे में जानकारी को पाने के लिए दफ्तर के चक्कर ना लगाने पड़े।  और वह आसानी से घर बैठकर ही ऑनलाइन विवरण देख सके. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पड़े।

राजस्थान खाता खसरा नकल  | Rajasthan Account measles copy

अपना खाता खसरा नकल राजस्थान ऑनलाइन देखें

जैसा कि आज हर कोई अपने समय की बचत करना चाहता है। सभी यही चाहते है कि कम समय हमारा काम हो जाये। इसलिए हम आपके लिए राजस्थान खसरा,नकल ऑनलाइन कैसे देखे पोस्ट को लेकर आये है। जिसे फॉलो करके आप घर बैठे ही ज़मीन का विवरण देख सकते है।सो अगर आप राजस्थान से है।

और अपनी जमीन के विवरण जैसे खाता,खसरा,नकल आदि के बारे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की बजाए ऑनलाइन घर पर ही देखना चाहते है। तो ये बेहद आसान है। हमने इसकी हिंदी में स्क्रीन शार्ट के साथ पूरी जानकारी नीचे दी गयी है। आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से अपने खाता,खसरा,नकल जैसी जमीन के विवरण को घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन देख सकते है।

Apna Khata Rajasthan खाता खसरा नकल online यहाँ देखे

आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की आप apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट पर जाकर राजस्थान के सभी बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझनू, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, पाली, अजमेर, टोंक, करौली आदि सभी जिले के गांव की खसरा जमीन विवरण को निकाल सकेंगे। इसके साथ ही हम आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की हमने नीचे जोधपुर जिले से जुडी तहसील के गांव Example को लेकर आपको समझा है. लेकिन आपको जोधपुर की जगह जिस जिले में आप रहते है. उसी को चुनकर नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करे.तो चलिए जानते है-

  • सबसे पहले आपको राजस्थान की पोर्टल वेबसाइट apnakhata.raj.in पर जाना है।
  • साइट पर visit करते ही आपके सामने राजस्थान से जुड़े जिले का मैप आ जायेगा। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है।

apna khata rajsthan

  • यहां आपको अपना ज़िला Select करना है। जैसे मैने यहाँ जोधपुर को सेलेक्ट किया है।बसी आप जहां रहते है वो जिला सेलेक्ट करे।

Apna Khata Rajasthan

  • Now यहां आपको आपके जिले में आने वाली सभी तहसील के नाम का मैप Show होगा। जहां आपको अपनी तहसील को चुनना है।

Apna Khata Rajasthan

  • तहसील को चुनने के बाद आपको तहसील में आने वाले सभी गांव की सूची दिखेगी। यहां जिस गांव में रहते है उसे सेलेक्ट कर ले

Apna Khata Rajasthan

  • Now यहाँ आपको कुछ Option दिखाई देंगे जिनमे आपको अपनी सही-सही जानकारी को Fill करना है.और फिर Finally आपको नकल सूचनार्थ पर क्लिक कर देना है. जैसा की आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है.

Apna Khata Rajasthan

 

 

 

 

 

 

 

नकल सूचनार्थ पर क्लिक करते ही आपकी ज़मीन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।  जिसे चाहे आप प्रिंट भी कर सकते है.

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हू आपको राजस्थान खसरा,नकल ऑनलाइन कैसे देखे पोस्ट उपयोगी साबित हुई होगी। अगर पोस्ट में आपको कुछ समझ नही आया हो या फिर ज़मीन का विवरण खसरा नकल देखने मे किसी तरह की परेशानी हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी सहायत करेगी।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें