Home » बिजली » दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? | How to check Delhi electricity bill

दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? | How to check Delhi electricity bill

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें :- दिल्ली बिजली बिल की जांच कैसे करें? से दिल्ली प्रदेश में निवास करने वाले लोगों के लिए सबब का विषय बना हुआ है। अगर आप भी दिल्ली प्रदेश में निवास करते है तो आपको इस बात की जानकारी का होना भी बहुत आवश्यक है। क्योंकि इस समय दिल्ली प्रदेश में लगभग हर घर में बिजली का कनेक्शन है।

और सभी जानते है.जो बिजली विभाग द्वारा हमारे घरों में भेजी जाती है। इसके लिए हमें शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है. मगर बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है. उन्हें कितने बिल का भुगतान करना है तथा क्या जो बिल विभाग द्वारा इनके कनेक्शन नंबर पर जारी किया गया है। वो जायज़ है या नहीं!

और इस वजह से उन्हें कभी-कभी गलत शुल्क का भी भुगतान करना पड़ जाता है. पर अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार ऑनलाइन दिल्ली बिजली बिल की जांच कर सकते है। इसलिए इस लेख को नीचे तक धयनापूर्वक पढ़े हम उम्मीद करते है कि लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

बिजली बिल को जांच के लिए आवश्यक | Electricity bill required for investigation

अगर आप दिल्ली बिजली बिल की ऑनलाइन माध्यम से जांच करना चाहते है तो आपको Cuostumer Number की आवश्यकता होगी जो आपको पुराने बिजली बिल पर नीचे की तरफ देखने को मिल जाएगा। इसके साथ आपको एक Androide Mobile और Internet Conection की आवश्यकता होगी जो हर घर में बहुत आसानी से उपलब्ध है।

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check Delhi electricity bill

अगर आप दिल्ली बिजली बिल की ऑनलाइन माध्यम से जांच करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को Step By Step Follow कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Bses Rajdhani Dehli की Official Website पर जाना होगा।
  • जिसका होम पेज आपकी Screen पर कुछ इस प्रकार खुल जायेगा। जैसा कि आप नीचे दिए Screen Short में देख सकते है.

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें

  • अब आपको यहां Billing का ऑप्शन नज़र आएगा जिसके ऊपर आपको टच करके View And Pay Bill के विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको User Name और Password को डालकर Login का लेना है.
  • यदि आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा। जिसके लिए आप नीचे के पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो –
  • इसके लिए आपको New User Sing Up के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा।

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें

  • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें

  • यहां आपको सबसे पहले पूरा नाम दर्ज करना होगा
  • फिर अपने Gender का चयन करें
  • Email Address और Mobile Number को दर्ज करें
  • और फिर अपने Account से जुड़ी जानकारी को भरना होगा
  • और अब पासवर्ड बनाये
  • उसी पासवर्ड को दोबारा दर्ज करके पासवर्ड को कंफर्म करें
  • इसके बाद अपना CA No. डाले
  • मीटर संख्या डाले
  • और फिर Capture Code को दर्ज करें
  • और अब आखिर में Submit के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको फिर से Home Page पर जाना होगा।
  • यहां आपको पहले की तरह Billing Section में जाकर View And Pay Bill के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • और अब आपके सामने अगला आगे खुल जायेगा । जहां आपको User Id और Password को डालकर Login कर लेना है.
  • लॉगिन करते ही आपका बिजली बिल आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।

दिल्ली प्रदेश में बिजली वितरण करने वाली कंपनी –

हर प्रदेश की तरह दिल्ली प्रदेश सरकार भी अपने प्रदेश में कई कंपनियों के द्वारा प्रदेश में बिजली का वितरण कराती है अगर आपके घर में बिजली कनेक्शन है तो आपको इस बात की जानकारी का होना आवश्यक है कि वो कंपनी कौन-कौन सी है इसलिए हमनें उन कंपनियों के बारे में नीचे बताया है। जो निम्न है –

  • Bses Rajdhani – Delhi
  • Bses Yamuna – Delhi
  • New Delhi Muncipal
  • Tata Power – DDL

Paytm App द्वारा बिजली बिल की जांच कैसे करें? | How to check electricity bill through Paytm App

आजकल हर व्यक्ति Paytm App का उपयोग करता है अगर आप भी इसका उपयोग करते है,तो इसकी मदद से भी आप आप बिजली बिल की जांच कर सकते है तथा ऑनलाइन उसका भुगतान भी कर सकते है। जिसके लिए निम्न Steps को Follow कर सकते है –

  • इसके लिए आपको Play store में जाकर Paytm को Install कर लेना है और फिर उसका Open कर लेना है।
  • अब आपको यहां Recharge & Pay Bill का Option दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है.
  • जिसके बाद आपको Electricity का ऑप्शन के नज़र आएगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगली Step में Select State में के विकल्प में New Delhi का चयन करना होगा
  • जिसके बाद Select Bord में जाकर अपने एरिया में बिजली प्रदान करने वाली कंपनी का चयन करना है.
  • इसके बाद Disterct/Type में Bill Payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक का चयन करना है. जैसे हम यहां Bill Payment का चयन किया है।
  • इसके बाद आपको Consumer Number डालने की बोला जाएगा। जहां आपको उपभोक्ता आईडी को डालकर Proceeed के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल खुलकर सामने आ जायेगा। आप चाहे तो यहां से बिल का भुगतान भी कर सकते है।

दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन प्रक्रिया से लाभ –

अगर आप बिजली बिल ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग करते है तो आपको इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी का होना आवश्यक है,जिसमें से कुछ निम्न है –

  • इस प्रक्रिया के प्रारम्भ होने से प्रदेश के लोगों की समय और पैसे दोनों की बहुत बचत होगी। क्योंकि पहले लोगों को शेष बिजली बिल की जांच कराने के लिए विभाग में जाना होता था। जिसकी वजह से लोगों का काफी समय बर्बाद होता था।
  • इस प्रक्रिया के शुरू होने से विभाग में हो रही धोखाधड़ी में काफ़ी कमी आयी है।
  • इसके जरिये आप अपने बिजली बिल का भी भुगतान कर सकते है।
  • ऑनलाइन बिजली बिल प्रक्रिया का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें? में बारे में विस्तार स्व जानकारी साझा की गई। हम उम्मीद करते है कि ये जा लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें