अपने आधार नम्बर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़े : अगर हमारा कोई बैंक खाता है तो हमें उस बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कराना जरुरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है।
अगर अभी तक आपने बैंक खाते से अपना aadhar card link नहीं कराया है तो 31 मार्च 2018 से पहले लिंक करा लें। इस पोस्ट में आपको SBI bank account से aadhar card link करने के लिए 4 तरीका बताने जा रहे है। जिससे आप online या offline अपने खाते से आधार कार्ड को जोड़ सकते है। बैंक खाते से आधार लिंक करना है तो ये जानकारी आपकी काफी मदद कर सकता है।
State Bank Of India ने अपने खाताधारक को आधार कार्ड लिंक करने के लिए offline & online दोनों तरह की सुविधाएँ प्रदान किये है। जिससे खाताधारक बहुत आसानी से अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक कर सके। इस पोस्ट में इन्ही तरीकों की जानकारी आपको देने वाले है।
SBI Bank Account से आधार कार्ड लिंक करें ऑनलाइन
अगर आप घर बैठे अपने SBI account से aadhar card link करना चाहते है तो बहुत आसानी से बिना बैंक जाये लिंक कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके खाते में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होना जरुरी है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूजर है तो www.onlinesbi.com पर जाइये।
इसके बाद username & password से लॉगिन करें। फिर My Account वाले भाग में Link Your Aadhaar Number का ऑप्शन होगा। इसे सेलेक्ट करें।
यहाँ स्क्रीन पर दिए जा रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। जब प्रोसेस पूरा हो जायेगा तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा कि आपके sbi account से aadhar link हो चुका है।
Offline – नजदीकी SBI Branch में जाकर Aadhaar कार्ड लिंक करे
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग Use नहीं करते तो आप अपने SBI branch में जाकर भी आधार कार्ड लिंक करा सकते है। अपना आधार कार्ड की कॉपी लेकर ब्रांच में जाये। वहां आपको एक एप्लीकेशन के साथ आधार की कॉपी सबमिट करना है।
ब्रांच आपके द्वारा दिए गए आधार कार्ड को वेरीफाई करेगा। जैसे ही लिंकिंग प्रोसेस Complete हो जायेगा, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।
नजदीकी SBI ATM में जाकर बैंक खाता और आधार लिंक करे
आप नजदीकी SBI एटीएम में जाकर भी अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है। इसके लिए एटीएम पर जाये और कार्ड स्वाइप कीजिये। फिर पिन कोड एंटर कीजिये और सर्विस सेक्शन में Registration विकल्प में जाइये।
यहाँ आपको Aadhaar Registration को सेलेक्ट करना है। फिर अपना आधार नंबर भरें। यहाँ आपको दो बार आधार नंबर भरना होगा। प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।
SMS के द्वारा SBI खाते से आधार लिंक करें
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए SMS की सुविधा भी प्रदान किया है। आप sms के माध्यम से भी आधार लिंक कर सकते है।
इसके लिए अपने मोबाइल की मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये UID आधार नंबर <स्पेस> अकाउंट नंबर और इसे भेज दीजिये 567676 पर।
जैसे – UID123456789123 12345678912 Send To 567676
जब लिंकिंग प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा तब आपको मैसेज से कन्फर्मेशन मिल जायेगा। ध्यान दें की जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है उसी नंबर से मैसेज सेंड करना है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस तरह आप इन चार तरीकों से SBI Bank account में aadhaar link कर सकते है। इन चारों तरीकों की जानकारी आसान भाषा में आपको बताने की कोशिश किया है, फिर भी आधार व बैंक खाते को लिंक करने सम्बन्धी आपके मन में किसी तरह की सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
SBI Bank Account में Aadhar Card Link करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन का उपयोग करें। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी भाषा में हम इस साइट पर पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको उपयोगी लगे तो गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !