Home » पैन कार्ड » ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये ? पैन कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये ? पैन कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये (pan card kaise banaye online) : Hello Friends एक बार आपका स्वागत है आपकी अपनी website inhindi.in पर आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Pan card Online कैसे बनाते है ?

इस पोस्ट में आपको पैन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी। जिससे आप घर बैठे अपना पैन कार्ड बना सकेंगे। इसके साथ ही पैन कार्ड से समबन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

PAN card kya kaam aata hai – PAN card kyu jaruri hai

जैसा कि हम सभी जानते है कि आज Pan card सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण है। किसी भी देश की नागरिकता के लिए Pan card होना बेहद जरूरी है। बैसे ऐसे कई और भी कार्ड है जैसे आधार कार्ड, Driver लेंसेस, Voter Id Card आदि से देश के नागरिक होने की पहचान कराते है।

लेकिन इन्ही में आज हम बात कर रहे पैनकार्ड की जो आज भारत के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी हो गया है। अगर यह किसी व्यक्ति के पास नही है तो वह को तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ नही ले सकता है।

जैसे कि अभी की बात करे तो Pan card बैंक की सेवाओं के लिए बहुत जरूरी बन गया है अगर यह व्यक्ति के पास नही है तो वह बैंक में अपना एकाउंटेंट Open नही कर सकता है। और बैंक एकाउंट पहले से है भी तो उसमें Pan card को लिंक कराना जरूरी बन गया है।

सभी जानते है की Pan card  अब जरूरी दस्तावेजो में से एक बना गया है। यह हर नागरिक के पास होना जरूरी है। पैनकार्ड का उपयोग मुख्य रूप जैसे 50000 लेने देने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने में,व्यापारिक गतिविधियों, उद्योग आदि में Tax भरने के लिए होता था।

लेकिन वही अब नोटबन्दी के बाद से भारत सरकार ने इसे सभी बैंक खातों से लिंक करना जरूरी कर दिया है।टी इस स्थिति में Pan card एक महत्वपूर्ण दरतावेज बन गया है। इसलिए सभी के पास होना जरूरी है। वही अब कुछ लोग ये सोचते है कि इसे हम कैसे बनाये या फिर इसके लिए कैसे Online करे ताकि हम भी अपना पैनकार्ड बना सके तो आपको बता दे कि आपके लिए इसकी ज़रा भी चिंता करने की जरूरत नही है।

इस पोस्ट को अंत तक पड़े। पोस्ट को follow करे और आसानी से अपने Pan card को घर बैठकर ही ऑनलाइन करे। लेकिन Pancard Online कैसे ये जानने से पहले ये भी जान लेना जरूरी है कि आख़िर पैनकार्ड क्या है? तो चलिए जानते है-

PAN Card Kya Hai – पैन कार्ड क्या है ?

पैनकार्ड एक विशिष्ट पहचान कार्ड है । PAN ( Pancard) Permanent account number) जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहा जाता है।

इसे मुख्य रूप से आर्थिक लेन देन के लिए किया जाता है। पैनकार्ड को आयकर अधिनियम 139A बनाया जाता है। जिसमे 10 अंक की अल्फ़ान्यूमेरिक संख्या होती है। हर संख्या का अपना एक मतलब होता है।

अगर आप अपना पैनकार्ड बनवाना चाहते है. तो इसके लिए आपको Form 49a को भरना होगा जिसकी जानकारी आप नीचे पड़ सकते है.

Online PAN Card Kaise Bnayae – पैन कार्ड कैसे बनाये ?

पैनकार्ड ऑनलाइन करने के लिए आपको Nsdl ( National Securities Depository ) की Site पर जाना होगा। आप इस साइट पर जाकर Pan card कैसे ऑनलाइन कर सकते है। और इसके लिए आपको किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

Pan card  बनवाने के आपके पास तो तरीके है आप अपने किसी पास की दुकान पर जाकर इसे ऑनलाइन करा सकते है या फिर आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए Steps को Follow करके आसानी से घर बैठकर अपने एंड्राइड फ़ोन या लैपटॉप से इंटरनेट की मदद से कर सकते है। तो चलिए जानते है।

पैनकार्ड के लिए जरूरी Documents

ID Proof के लिए आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते है –

  • Aadhar Card
  • driving license
  • Ration card
  • Voter id
  • identity card
  • Passport

Address Proof के लिए आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते है –

  • Bank passbook
  • electricity bill
  • Telephone bill
  • Passport
  • driving license
  • Ration card

चलिए अब जानते है कि पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे – 

  • सबसे पहले आपकी पैनकार्ड Online Apply के लिए Nsdl की वेबसाइट पर जाना है। यह क्लिक www.onlineservices.nsdl.com करके भी आप इसकी साइट पर जा सकते है।
  • यहां आपके सामने एक पेज Form आएगा जहां आपको Aplly Online और Registration 2 Option मिलेंगे। यहां आपको Online पर क्लिक करना है।
  • online पर क्लिक करते ही सामने एक फॉर्म आ जायेगा जहां आपको कुछ detail को सेलेक्ट करना है। आप नीचे detail को देख सकते है साथ ही स्क्रीन शार्ट में देख सकते है।
  1. Application Type में – New Pan
  2. Category में -individual
Online Pancard Apply

Next यहां application फॉर्म में आपको अपनी personal Detail नाम नंबर ईमेल आदि भरनी है। इसे भरने के बाद कैप्चा कोड को डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

Online Pancard Apply
  • next कुछ देर लोडिंग Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर, पता, उम्र आदि जानकारी को भर दे।
  • next यहां आपको अपने शहर का कोड भरना है।
  • सभी जानकारी को भरकर एक बार जानकारी को चेक कर ले
  • अब यह आपको पेमेंट करना है। 110 रुपये का payment करने के बाद फॉर्म को नीचे सबमिट बटन से सबमिट कर दे।
  • आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है। अब आप इसका प्रिंट निकाल ले और इस पर अपने 2 फोटो लगाकर signatur कर दे।

बस अब आपको अपने इस फॉर्म में अपने ducumnet को लगाकर कर Income Taxe Deparent को भेज दे। 15 से 20 दिनों के बीच मे आपका पैनकार्ड पोस्ट के जरिये आपके पते पर आ जायेगा

ध्यान दें – आप Submit Digitally Through e sign ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना आधार कार्ड से e sign कर सकते है। जिससे आपको कोई भी डॉक्यूमेंट सबमिट करना नहीं पड़ेगा। अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है तो यही ऑप्शन चुनने की सलाह आपको दूंगा। 

PAN card ko hindi me kya kehte hain – PAN Card Ka Full Form

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में ये सवाल आता है कि पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते है ? या पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है ? चलिए आपको बताते है – 

  • PAN कार्ड का फुल फॉर्म होता है – Permanent account number.
  • इसे हिंदी में कहते है – स्थाई खाता संख्या कहते है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

I Hope की आपको आज की हमारी पोस्ट पैन कार्ड कैसे बनाये, पैनकार्ड क्या है, इसके लिए Online आवेदन कैसे करे ये जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ समझ नही आया हो या फिर ऑनलाइन करने में कोई समस्या हो तो हमे कमेंट जरूर करे। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेगी।

इस साइट पर अलग अलग केटेगरी में जानकारी हमारी अपनी भाषा हिंदी में बताया जाता है। आप गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद ! जय – हिंद।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें