Home » पैन कार्ड » पैन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए? | PAN Card Documents List

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए? | PAN Card Documents List

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए | PAN Card Documents List – आज आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी बहुत जरुरी हो गया है। अगर pan card बनवाना चाहते है तो सबसे पहले हमें ये मालूम होना जरुरी है कि पैन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए ? इसके लिए क्या-क्या documents लगेगा जो हमारे पास होना चाहिए ? इस पोस्ट में pan card बनवाने के लिए documents list शेयर कर है। इसमें से आप चेक कर लें कि आपके पास कौन-कौन से दस्तावेज उपलब्ध है।

pan-card-document-list

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा pan card बनाने के लिए फोटो, पहचान का प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र और जन्म तिथि सम्बन्धी दस्तावेज मांगता है। इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज आप काम में ले सकते है, इसकी पूरी लिस्ट यहाँ दे रहे है।

PAN Card Documents Required List In Hindi

  • फोटो

» वर्तमान में खींचा गया पासपोर्ट साइज का दो फोटो लगेगा। (Size 3.5 – 2.5)

  • Proof Of Indentity – पहचान का प्रमाण

» आधार कार्ड

» वोटर आई-डी कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पासपोर्ट

» फोटोयुक्त राशन कार्ड

» हथियार का लाइसेंस

» केंद्र, राज्य सरकार या किसी पब्लिक सेक्टर द्वारा जारी पहचान पत्र

» फोटोयुक्त पेंशन खाते की कॉपी

  • Proof Of Address – पते का प्रमाण

» आधार कार्ड

» वोटर आई-डी कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पासपोर्ट

» जीवन साथी का पासपोर्ट

» पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक

» इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेज

» सरकार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र

इसके अलावा pan card बनवाने के लिए ये दस्तावेज भी एड्रेस प्रूफ में काम आ सकते है लेकिन ये तीन महीने से पुराना होना चाहिए –

» बिजली बिल

» टेलीफ़ोन बिल

» पानी का बिल

» गैस कनेक्शन कार्ड

» बैंक खाते की स्टेटमेंट कॉपी

» क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट

  • Proof Of Date Of Birth – जन्म तिथि का प्रमाण

» जन्म प्रमाण पत्र

» जन्म तिथि अंकित पेंशन से जुड़े दस्तावेज

» विवाह प्रमाण पत्र

» 10th की मार्कशीट

» पासपोर्ट

» ड्राइविंग लाइसेंस

» मूल निवास प्रमाण पत्र

» मजिस्ट्रेट के समक्ष दिया गया शपथ पत्र

पैन कार्ड बनवाने के लिए इसमें बताये दस्तावेज व्यक्तिगत pan card के लिए। अगर आप अन्य प्रकार के कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए पूरी document की लिस्ट आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –

Download Document List

इस पोस्ट में बताया कि पैन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए। ये सभी documents में से जो भी आपके पास उपलब्ध हो उसे दस्तावेज के साथ submit कर सकते है। अगर pan card documents required list से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगेगा और कौन-कौन से document मान्य है इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हिंदी भाषा में पाने के लिए गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें