मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करे-(How To Book Train Ticket Online In Hindi):- Hello Friends यदि आप ट्रेन से सफर करते है या फिर ट्रेन से सफर करना आपको अच्छा लगता है तो आपने अक्सर एक चीज को महसूस किया होगा वो यह कि जब आप ट्रेन से कही जाते है तो ट्रेन का टिकट लेने के लिए आपको घंटो लाइन में लगना पड़ता है जो की किसी भी व्यक्ति जो ट्रेन से सफर करना पसंद करता है उसे परेशानी का सबब बन जाता है।
लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के किये महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है जी हाँ दोस्तों आज हम इस इस आर्टिकल में मोबाइल से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी देने जा रहे है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। बैसे भी आप सभी जानते है कि इस डिजिटल इंडिया में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है।
How To Book Train Ticket Online In Hindi
और इस बढ़ते ऑनलाइन सिस्टम ने सभी लोगो के काम काफी आसान कर दिए है चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो, रिचार्ज करना हो, या फिर ट्रेन टिकट बुक करना हो। सभी अब अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से कर सकते है। लेकिन अक्सर देखा जाता कि लोगो को ऑनलाइन सिस्टम के बारे में पता नही चल पाता है जिस कारण वह उसका फायदा नही ले पाते है।
ऐसे अब इंडियन रेलवे मोबाइल से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान कर रही है जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल रेलवे टिकट बुक कर सकते है। लेकिन अभी इस Online सिस्टम के बारे में पता नही है। इसीलिए आज हम इस महत्वपूर्ण जानकारी को इस पोस्ट में लेकर आये ताकि जो लोग ट्रैन से सफर करना पसंद करते है उनको टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन में लगना ना पढ़े So Friends यदि आप भी ट्रेन से सफर करना पसंद करते है और टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन से बचना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक ज़रूर पढ़े-
मोबाइल से बुक करने के लिए जरूरी चीजें –
जिस तरह से नार्मल अपने मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग करते है बैसे easy स्टेप में आप मोबाइल से ट्रेन टिकट भी कर सकते है। मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान है बस इसके लिए आपके पास नीचे बताई गई कुछ आवश्यक चीज़े होना चाहिए तभी आप मोबाइल से टिकट बुक कर सकते है जिसके बारे में हमने डिटेल में नीचे बताया भी आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे ले-
- IRCTC Account
- एंड्रोइड मोबाइल
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर
- ऑनलाइन पेमेंट मेथोडे (पेटीम, गूगलपे, फोनेपे नेटबैंकिंग आदि)
मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करे?- (How To Book Train Ticket Online In Hindi)
यदि आप ट्रैन से किसी सफर को पूरा करना चाहते है और ट्रेन टिकट की लंबी लाइन से बचना चाहते है तो आप आसानी से इस समस्या से बच सकते है मतलब की यदि आपके पास ऊपर बताई गई सभी आवश्यक चीजे है तो आसानी से ट्रेन टिकट को घर बैठे ही ऑनलाइन बुक कर सकते है इसके लिए आपको लंबी लाइन में खड़े होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है- अब आप मोबाइल से ऑनलाइन ट्रैन टिकट कैसे बुक कर सकते है इसके बारे में हमने स्टेप by स्टेप नीचे बताया जिसे फॉलो करके आप आसानी से कही का भी ट्रेन टिकट अपने मोबाइल से ही बुक कर सकते है तो चलिये जानते है-
ट्रैन टिकट बुक यहां करे-
- मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन रेलवे की तरफ से शुरू किए गए www.irtc.in पोर्टल वेबसाइट पर जाना है।
- जैसे ही आप irtc.in वेबसाइट के होंम पेज पर विजिट करेंगे बैसे ही आपको यह Book Your Ticket का एक इमेज मिलेगा।
- यहां पर आपको उस ट्रैन को फाइंड करना है जिस ट्रैन से आप जाना चाहते है। ट्रैन को फाइंड करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जो निम्लिखित है-
- From station :- यहां आपको उस स्टेशन का नाम लिखना है जहां से आप ट्रैन से सफर करना चाहते है।
- To Station:- यहां आपको उस स्टेशन का नाम लिखना है जहाँ तक आप ट्रैन से सफर करना चाहते है।
- Journey Date:- यहां आपको उस Date का चयन करना है जिस Date को आप ट्रैन से यात्रा करना चाहते है।
- All Classes:- यदि कोई स्पेशल सीट देखना चाहते है तो उसका चयन करें अन्यथा All Class ही रहने दे।
- Flexible With Date:- यहां क्लिक करके आप उस डेट की सभी ट्रैन की जानकारी देख सकते है जिस ट्रैन से आप सफर करना चाहते है.
- Divyang :- यहां क्लिक करके आओ दिव्यांग कोटा सीट के बारे में जानकारी ले सकते है।
- सारी डिटेल भरने के बाद Find Train पर क्लिक कर दे। जैसा कि आओ नीचे स्क्रीन शॉर्ट में भी देख सकते है।
- Find train पर क्लिक करते ही आपके सामने उस डेट में जाने वाली सभी ट्रैन की सभी जानकारी निकल कर आ जायेगी।
- यहां आपको ट्रेन का नाम, ट्रेन का टाइम जैसी सभी जानकारी निकल कर आ जायेगी आप जिस ट्रैन से सफर करना चाहते है। उस ट्रेन के सामने Check Availability & Fare पर क्लिक कर दे।
- Check Availability & Fare पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा सेलेक्ट की गई ट्रेन का किराया निकल कर आ जायेगा। यही आपको Ticket Book का Option मिलेगा।
- Now यहां आपको Tiket Book Now पर क्लिक करना है।
- Next यहां आप जैसे ही Ticket Book Now पर क्लिक करेंगे बैसे ही यहां आपको एक लॉगिन पेज मिलेगा जहां आपको लॉगिन, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालकर एलॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करते ही यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जहां आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी है। जो निम्लिखित है-
- Name
- Age
- Gender
- No Performance
- India
- Senior Citizen
- Add More Passenger इस ऑप्शन पर क्लिक करके यदि आपके साथ कोई और यात्रा करना चाहते है तो उस पैसेंजर को ऐड कर सकते है।
- यहां पर आपको उस नंबर को एंटर करना है जिस नंबर पर आप टिकट बुक की जानकारी पाना चाहते। यही आपको साइड में दिया गया एक कैप्चा कोड़ भरना है। और कॉनिटीन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
- Continue Button पर क्लिक करते ही आपके सामने यहां पयमेंट करने का पेटीम, गूगलपे, फोनेपे, नेटबैंकिंग, जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
- यहां आप जिस मे थोडे से पयमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके पयमेंट करदे।
- पयमेंट करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आ जायेगी। आप चाहे तो इस टिकट की जानकारी को प्रिंट करा सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी जिसमे हमने मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करे-(How To Book Train Ticket Online In Hindi) इसके बारे में स्टेप By स्टेप जाना। उम्मीद है दोस्तों की आपको मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी समझ आ गयी होगी आपको आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताये
और इसके साथ ही अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर ज़रूर करे.