What is Google in Hindi : अगर हम अपनी रोज़मर्रा जिंदगी पे थोड़ा गौर करे, तो अगर हमे किसी चीज के बारे में जानकारी हासिल करनी हो, या हमारे मन में कोई सवाल हो, तो हमारे दिमाग में तुरंत उठता है, या जुबां पे तुरंत आता है, की Google से पूछ लो यार या Google पे सर्च कर लो यार। और इस बात का आश्वासन भी होता है की कही और जवाब मिले या न मिले Google पर तो जवाब ज़रूर मिलेगा।
हम यह कह सकते है Google हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा पर फिर ये सवाल उठता की ये Google आखिर चीज क्या? जो सब जवाब है, इसके पास ये सवाल तो आपके मन में में कई बार उठा होगा, तो चलिए जानते है की आखिर ये Google क्या है ?
गूगल क्या है ?
Google LLC एक अमेरिकी बहु-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो इंटरनेट(Internet) से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में माहिर है, जिसमें ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक, खोज इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्ड-वेयर शामिल हैं । अगर सीधे सीधे और साफ़ लब्जो में कहे तो Google एक Search Engine है, तो फिर ये सवाल उठता है की ये Search Engine क्या होता है ?
Search Engine एक खास तरह का प्रोग्राम है जो इंटरनेट पर उपलब्ध असीमित सूचनाओं में से जो हम सर्च है, उसके अनुसार सर्च करता है और यूजर के सामने रिजल्ट की लिस्ट प्रस्तुत करता है, या यु कहे की इंटरनेट पर ढेर सारी सूचनाओं में से जो सबसे बेहतर होता है उसे यूजर के सामने प्रस्तुत करता है ।
Google एक Search Engine तक ही नहीं सिमित, यह एक Multinational Company है। जिसने और भी क्षेत्रो में भी अपना कारोबार फैला रखा है।
गूगल का इतिहास
Google की स्थापना सन 1996 में स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र Sergey brin और Larry page ने की । शुरुआती दौर में google Stanford University के वेबसाइट के अधीन चला और फिर 15 september 1997 को Google ने खुद का डोमेन पंजीकृत किया।
शुरुआत में Google का नाम “Backrub” रखा गया और फिर बाद में इसे Google कर दिया गया। 4 सितंबर 1998 को इसे Self-Orgainised company का दर्जा मिला और इसका पहला दफ्तर उनके एक दोस्त के गराज Melno park, carlifornia मे स्थापित किया गया। जो सन 1999 में Palo Alto, carlifornia नामक जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया।
गूगल की अन्य सेवाएं और उत्पाद
जैसा कि हमने पहले भी बताया है, कि गूगल मात्रा एक search engine तक ही सीमित नहीं है इसने अपना व्यापार विभिन्न क्षेत्रों में फैला रखा है । उनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है -:
1.Google search –
यह एक Web search Engine है जो कि Google LLC द्वारा विकसित किया गया है । वर्तमान समय में यह 149 भाषाओं में उपलब्ध है इसे 15 september 1997 को लॉन्च किया गया था।
2. Google translate –
यह google की एक फ्री सेवा जिसकी मदद से हम कुल 103 भाषाओं का translation कर सकते है इस रोज लगभग २०० करोड़ प्रयोग में लेते है।
3. YouTube –
YouTube एक video ko आपस में शेयर करने वाली वेबसाइट है जो वीडियो को देखने, upload करने और शेयर करने की सुविधा देती है । इसे Google ने november 2006 को Google ने 1.65 billion $ मे ख़रीदा था।
4. Google Map –
इसे Google द्वारा 8 February 2004 को लांच किया गया । यह web mapping service जो उपग्रह इमेजरी, हवाई फ़ोटोग्राफ़ी, सड़क के नक्शे, सड़कों के 360 ° मनोरम दृश्य (सड़क दृश्य), वास्तविक समय यातायात की स्थिति, और पैदल, कार, साइकिल और हवा (बीटा में), या सार्वजनिक परिवहन द्वारा यात्रा के लिए मार्ग योजना प्रदान करता है।
5. Android –
Android Google द्वारा विकसित एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह लिनक्स कर्नेल और अन्य ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के एक संशोधित संस्करण पर आधारित है, और इसे मुख्य रूप से टच स्क्रीन मोबाइल उपकरणों जैसे स्मार्ट फोन और टैबलेट के लिए डिज़ाइन किया गया है।
6. Gmail –
जी-मेल गूगल द्वारा विकसित एक मुफ्त ईमेल सेवा है। उपयोगकर्ता वेब पर Gmail का उपयोग कर सकते हैं और तीसरे पक्ष के कार्यक्रमों का उपयोग कर सकते हैं जो POP या IMAP प्रोटोकॉल के माध्यम से ईमेल सामग्री को सिंक्रनाइज़ करते हैं।
7.Google Chrome –
Google Chrome ( या Chrome) Google द्वारा विकसित एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म वेब ब्राउज़र है। यह पहली बार 2008 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ के लिए विकसित किया गया था, और बाद में इसे लिनक्स, मैकओएस, आईओएस और एंड्रॉइड में पोर्ट किया गया था।
गूगल क्या है हिंदी में इसकी पूरी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। गूगल से समबन्धित ये जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट सेक्शन में अपना बहुमूल्य फीडबैक देना ना भूलें। मिलते है एक नई जानकारी के साथ। जय-हिन्द जय-हिंदी !