Home » बिजली » छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करे यहाँ से | आसान तरीक़ा

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करे यहाँ से | आसान तरीक़ा

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करे यहाँ से : अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विद्युत कंपनी बिजली सप्लाई करती है। CG में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के द्वारा हमें अपने घरों में electricity मिलता है। हमारे घर में बिजली है तो प्रतिमाह बिजली का बिल भी आता होगा। अगर किसी माह बिल ना मिले तो घर बैठे पता कर सकते है कि इस माह कितना बिजली का बिल आया है। 

Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर online बिजली bill check करने की सुविधा है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि cg electricity bill कैसे पता करते है ?

cg-electricity-bill-chek-online-cspdcl

CSPDCL की वेबसाइट पर हम बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव ,नारायणपुर, सुकमा, बिलासपुर, जाँजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगाँव, बलौदाबाजार, भाठापारा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर जिले की बिजली का बिल चेक कर सकते है। तो चलिए इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

CSPDCL Online Bill Check कैसे करे ?

बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से cspdcl.co.in पर जाइये। इसके बाद वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। यहाँ Bill Payment Services ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उसके बाद निचे स्क्रीनशॉट की तरह Online Bill Payment के विकल्प में जाना है।

cg-electricity-bill-chek-online-cspdcl

अब आपको 10 अंको का BP number भरना है। बहुत लोग पूछते है कि ये BP number क्या है और हमें कहाँ मिलेगा। तो आपको बता दें कि ये आपके बिजली बिल में ही लिखा हुआ है। बिल में सर्विस क्रमांक लिखा हुआ मिलेगा। इसी का पहला 10 अंक ही BP नंबर है।

BP नंबर मिल जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में इसे भरें। उसके बाद तीर आइकॉन पर जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

cg-electricity-bill-chek-online-cspdcl

अगले स्टेप में कोड आएगा, इसे निर्धारित स्थान में भरना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है। कोड को बॉक्स में भरे उसके बाद तीर आइकॉन को सेलेक्ट करें।

cg-electricity-bill-chek-online-cspdcl

सिक्योरिटी कोड वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर आ जायेगा कि पिछले महीना आपका कितना बिजली बिल आया है। यहाँ BP नंबर, उपभोक्ता का नाम, बिल आई डी, bill month, बिल पटाने की आखिरी तारीख के साथ पूरी डिटेल आ जायेगा।

cg-electricity-bill-chek-online-cspdcl

आप चाहे तो बिजली bill check करने के साथ Online bill payment भी कर सकते है। इस तरह हम बहुत आसानी से घर बैठे छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले का बिजली बिल पता कर सकते है। अगर electricity सम्बंधित आपकी कोई समस्या या शिकायत हो तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है।

इसे भी पढ़ें -: बिहार बिजली का बिल चेक करे ऑनलाइन South & North Bihar

इस पोस्ट में आपको बताया कि Cg electricity bill check कैसे करे। इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान भाषा में बताने की कोशिश किया है। फिर भी bill enquiry से रिलेटेड कोई समस्या या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited की बिजली बिल चेक करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें