बिहार बिजली का बिल चेक करे ऑनलाइन South & North Bihar : आज हम सभी बिजली का उपयोग करते है। घर में इसकी ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए मासिक बिजली का बिल जमा भी करते होंगे। बिहार में दो कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई होता है। दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी और उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी। आपके घर में north bihar या south bihar से electricity bill आता होगा।
अगर कभी बिल आपके घर ना पहुंचे तो आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है। इस पोस्ट में हम इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताएँगे। चलिए जानते है कि south & north bihar का bijli bill online check कैसे करते है।
बिहार बिजली वितरण कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के साथ-साथ bill check करने की सुविधा भी प्रदान किया है। आप घर बैठे उपभोक्ता नंबर के द्वारा बिजली का बिल पता कर सकते है। चलिए पहले नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के जानकारी देते है।
दक्षिण बिहार बिजली का बिल चेक कैसे करे ? [NBPDCL]
सबसे पहले यहाँ से Electric Bill Payment nbpd पर जाइये। इसके बाद आप सीधे North Bihar Power Distribution Company LTD के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे। यहाँ अपना उपभोक्ता संख्या भरें और Submit ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आपको बताया गया है।
इसके बाद आपको उस महीने का बिजली बिल मिलेगा। यहाँ View Bill का ऑप्शन मिलेगा। बिल का पूरा विवरण देखने के लिए स्क्रीनशॉट की तरह View Bill पर जाना है।
इसके बाद आप देख सकते है कि आपको कितना बिजली का बिल जमा करना पड़ेगा। इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने उपभोक्ता संख्या के द्वारा online electricity bill की जानकारी ले सकते है।
अगर आप नया उपभोक्ता संख्या देखना चाहते है वेबसाइट के राइट साइड में सर्च बॉक्स मिलेगा। यहाँ डिवीज़न सेलेक्ट कीजिये। फिर सब-डिवीज़न सेलेक्ट करें और अपना पुराना उपभोक्ता संख्या भरें। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Search ऑप्शन पर जाना है।
इसके बाद आपको नया उपभोक्ता संख्या मिल जायेगा। ये तो हुआ north bihar bijli bill की जानकारी। चलिए अब south बिहार का कैसे चेक करना है ये बताते है।
उत्तर बिहार बिजली का बिल चेक कैसे करे ? [SBPDCL]
इसके लिए सबसे पहले यहाँ से sbpdcl electricity bill payment पर जाइये। इसके बाद South Bihar Power Distribution Company LTD की वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ भी अपना उपभोक्ता संख्या डालना है और Submit करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
इसके बाद आपको बिजली बिल की जानकारी मिल जायेगा। अगर आप नया उपभोक्ता संख्या देखना चाहते है तो राइट साइड में सर्च करने का विकल्प दिया गया। इसकी भी पूरी प्रोसेस नार्थ बिहार जैसे ही है। ऊपर आलरेडी आपको बताया गया है।
इसे पढ़ें – छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करे यहाँ से CSPDCL Online Bill Check
निष्कर्ष -:
इस तरह हम घर बैठे NBPDCL और SBPDCL का electricity bill online check कर सकते है। इस पोस्ट में बिहार बिजली बिल चेक कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया गया है। फिर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
North bihar और South bihar का बिजली बिल चेक करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम साइट पर पोस्ट करते है। अगर आपको ये साइट पसंद आये तो गूगल पर inhindi.in सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !