Home » सरकारी योजना » [ऑनलाइन आवेदन] मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना – MP Viklang Pension Yojana Apply Form

[ऑनलाइन आवेदन] मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना – MP Viklang Pension Yojana Apply Form

अगर आप मध्य प्रदेश में प्रदेश में निवास करते है तो आपने मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के बारे में अवश्य सुना होगा। फिर भी आपकी जानकारी के लिए आपको अवगत करा दें कि एमपी विकलांग पेंशन योजना प्रदेश के विकलांग लोगों की सहायता के चलायी जाने वाली एक योजना है। क्योंकि व्यक्ति के विकलांग होने के कारण अक्सर देखा जाता है। कि उसके पास आय के साधनों में कमी आ जाती है।जिस कारण उसे आपने जीवन को यापन करने के लिए बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के विकलांग लोगों को किसी अपने जीवन याचिका को चलाने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए। इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता राशि को प्राप्त करना चाहते है। तो बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है। आवेदन किस प्रकार करना है,इसके बारे में नीचे बताया गया है तथा इससे जुड़े अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी है। इसलिए लेख को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़े। हम उम्मीद करते है कि ये आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित होगा।

मध्य प्रदेश विकलांग योजना | MP Viklang Pension Yojana

मध्य प्रदेशविकलांग पेंशन योजना

मध्य प्रदेश विकलांग योजना प्रदेश में स्थायी रूप से निवास करने वाले ऐसे विकलांग लोगों के लिये चलायी जाने वाली कल्याणकारी योजना है।जो 40% से अधिक विकलांग है। इसके साथ ही आवेदन करते समय इस बात का भी ध्यान रहे है कि योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली 500 रुपये आर्थिक सहायता धनराशि को केवल वो विकलांग व्यक्ति ही प्राप्त कर सकते है।जिनके परिवार की वार्षिक आय 48 हज़ार या उससे कम है। तो चलिये इसके बारे में विस्तार से जानते है –

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए आवश्यक पात्रताएँ –

यदि कोई व्यक्ति MP Viklang Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है, तो इसके लिए उसके पास कुछ पात्रताओं का होना आवश्यक है जो कि निम्न है –

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 40% विकलांगता का प्रमाण पत्र उपस्थित होना चाहिए
  • इसके तहत वही विकलांग व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकते है।जिनके परिवार की वार्षिक आय 48000 रुपये या उससे कम है।
  • विकलांग व्यक्ति किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के नाम और कोई भी 3 पहिया या उससे अधिक पहियों का वाहन रेजिस्टर नहीं होना चाहिए।
  • योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि सीधे आवेदक के खाते में भेजी जाती है। इसलिए उसका किसी भी बैंक में खाता होना आवश्यक है।

एमपी विकलांग पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –

अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए आपके पास कुछ दस्तवेज़ों का होना आवश्यक है।आपको आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।इसलिए उन दस्तवेज़ों के बारे में पहले ही जानकारी साझा की गई है। जो कि निम्न है –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत Online माध्यम का उपयोग कर आवेदन करना चाहता है तो बहुत आसानी से नीचे दिए गए Points को Step By Step फॉलो करके कर सकते है। जो कि निम्न है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसका Home पेज आपको स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार खुल जायेगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए Screen Short में देख सकते है।

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • जहां आपको पूछी गयी कुछ जनाकरियों जैसे – जिला,स्थानीय निकाय,समग्र सदस्य आईडी आदि को भरना होगा।
  • सभी जानकारीयों को भरने के बाद को पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें? के Option पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।जहां आपको पूछी गयी सभी जानकारीयों जैसे – नाम,पता,मोबाइल नंबर,आधार नंबर आदि को भरना होगा।
  • सभी जानकारीयों को भरने के बाद Submit के ऊपर क्लिक कर देना है। और फिर मांगे गए दस्तावेज़ों को पत्र के संलग्न कर देना है।
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए अपनी पात्रता जाने?

यदि आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए अपनी पात्रता की जांच करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दी गयी Steps को Follow सकते है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएं का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं हेतु अपनी पात्रता जाने के विकाल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।जहां आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जनाकरियों को भरना होगा।
  • जिसके बाद खोजे के बदन के ऊपर क्लिक ककर देना होगा। इस प्रकार आप सामाजिक पेंशन योजनाओं के लिए अपनी पात्रताओं की जांच कर पाएंगे।

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना से लाभ –

यदि कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है तो उसे इस योजना से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में भी जनाकरियों का होना आवश्यक हैं।क्योंकि जब हमें बहुत सी योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानकारी नहीं होती है। तो हम उसके अंतर्गत आवेदन करने करने के लिए विशेष महत्व नहीं देते है और लाभ प्राप्त करने के बांछित रह जाते है, इसलिए इसके कुछ मुख्य लाभ के बारे में नीचे बताया गया है,जो कि निम्न है –

  • इस योजना के शुरू होने से प्रदेश विकलांग लोग आर्थिक रूप से मजबूत तथा आत्मनिर्भर होंगे।
  • मध्य प्रदेश विकलांग योजना के अंतर्गत विकलांग लोगों को जीवन याचिका को सही प्रकार चलाने के लिए हर महीने पेंशन के रूप में वित्तये सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के शुरू होने से विकलांग लोगों के जीवन स्तर में काफी हद तक सुधार होगा।
  • जब उनके पास अपने जीवन को यापन करने के लिए पर्याप्त राशि होगी। तो उन्हें अपने जीवन को यापन करने के लिए ज्यादा समस्यों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

मध्य प्रदेशविकलांग पेंशन योजना से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जाबाब –

इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम कितने प्रतिशत का विकलांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए।

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम 40% का विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहये।

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना का लाभ कौन – कौन व्यक्ति उठा सकता है?

इस योजना के लाभ केवल मध्य प्रदेश में स्थायी रूप से निवास करने वाले विकलांग व्यक्ति उठा सकते है।अगर वह इसके लिए योग्यताएं रखते है।

विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम स्व आवेदन करना चाहते है। तो ऊपर लेख में दी गयी Steps को Follow करके बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई। तथा उससे जुड़े अन्य विषयों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी। हम उम्मीद करते है कि ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण मददगार साबित हुआ होगा। अगर अभी भी आपको आर्टिकल में दी गयी जानकारी से जुड़ा कोई भी डाउट है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं हमारी टीम द्वारा आपके डाउट को जल्द से जल्द क्लियर करने की कोशिश की जाएगी।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें